पलामूः नकली नोट की तस्करी का लिंक पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश तक जुड़ा हुआ है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की जांच में हुआ है. यह नेटवर्क पिछले एक वर्ष से पलामू में सक्रिय है. नकली नोट के तस्करों के टारगेट पर ग्रामीण इलाके होते हैं, ताकि नकली नोटों को आसानी से खपाया जा सके. नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के लिए पलामू पुलिस पश्चिम बंगाल के मालदा जाने वाली है.
दरअसल, पलामू पुलिस ने पिछले दिनों नकली नोट के चार तस्करों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के क्रम में पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया एक वर्ष से पलामू के इलाके में नकली नोट का कारोबार चल रहा था. गिरफ्तार तस्करों ने बताया है आर्टिफिशियल सजावट का सामान बेचने वाले लोग भी नेटवर्क से जुड़े हैं. आर्टिफिशियल सजावट का सामान बेचने वाले ही लोगों को नकली नोट मुहैया कराया जाता है.
50 हजार रुपए में मिलता है एक लाख रुपए नकली नोटः गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया है कि 50 हजार रुपए में एक लाख रुपए नकली नोट मिलता है. नकली नोट लेने के लिए तस्कर मालदा जाते हैं या आर्टिफिशियल सजावट का सामान बेचने वाले के माध्यम से नकली नोट को मंगवाया जाता है. नकली नोट को ग्रामीण और भीड़-भाड़ वाले इलाके में खपाया जाता था. कई बार असली नोट की गड्डी में नकली नोट को शामिल कर दिया जाता है. नकली नोट को पलामू के ग्रामीण इलाके के हाट-बाजार और मेला में खपाया जाता था.
नकली नोट की छपाई बंगाल या बांग्लादेश में होने की आशंकाः पलामू पुलिस को जो नकली नोट बरामद हुए हैं वे क्वालिटी में ठीक नहीं हैं. कई नोट पहली नजर में ही डुप्लीकेट पकड़े जा सकते हैं, जबकि कई नोट काफी बारीकी से देखने के बाद पता चलेगा कि डुप्लीकेट है या नहीं. पलामू पुलिस ने आशंका जताई है कि नकली नोट की छपाई पश्चिम बंगाल के मालदा या बंगलादेश में होती है. पुलिस को आशंका है कि बांग्लादेश में नकली नोट की छपाई कर मालदा लाया जाता है और वहां से होते हुए पलामू के इलाके में पहुंचाया जाता हैं. पलामू में पकड़े गए नकली नोट एक वर्ष पहले मालदा से लाया गया था.
जांच के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा जाएगी पलामू पुलिसः पलामू के एएसपी सह एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि नकली नोट मामले में पलामू पुलिस पश्चिम बंगाल के मालदा जाएगी. मामले में अनुसंधान चल रहा है. तस्करों ने कई बातों की जानकारी दी है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.