पलामू:कोरोना के इस काल में चारों तरफ लोग परेशान है. अस्पतालों में मरीजों की कतार लगी है, तो वहीं श्मसान घाटों में लाशों की लाइन. लेकन इस बीच ऐसी कई खबरें हैं जो हमें सुखद और इंसानियत के जिंदा होने का अहसास कराती हैं. पलामू के मोदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्वाथ्यकर्मियों ने ऐसा ही कुछ किया. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए कोविड 19 संक्रमित महिला का प्रसव करवाया है.
ये भी पढ़ेंः 'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह
मां और बच्चा दोनों हैं स्वस्थ
जानकारी के अनुसार पलामू के तरहसी के इलाके की एक महिला प्रसव के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के लेबर वार्ड में पहुंची . मौके पर मौजूद कर्मियों ने उसकी जांच की तो महिला कोविड 19 पॉजिटिव निकली. मौके पर मौजूद डॉक्टर नीलम कलौंजिया, सहायक सत्यवदा ने शुरुआत में नार्मल डिलीवरी का प्रयास किया लेकिन बाद में सिजेरियन का निर्णय हुआ. सभी ने पीपीई किट पहना, उसके बाद सिजेरियन प्रसव करवाया. महिला को पुत्र हुआ है और उसका तीन किलो वजन है. दोनों सुरक्षित हैं.