ETV Bharat / state

पलामू में कोरोना संक्रमित बैंक अधिकारी की मौत, कमर में लगी थी गंभीर चोट - पलामू में मौत

पलामू जिले में दुर्घटना के शिकार कोरोना संक्रमित एक बैंक अधिकारी की मौत हो गई. वह एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें कमर में गंभीर चोट लगी हुई थी. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं.

Corona infected bank officer dies in Palamu
पलामू में कोरोना संक्रमित बैंक अधिकारी की मौत
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:38 PM IST

पलामू: जिले में दुर्घटना के शिकार कोरोना संक्रमित एक बैंक अधिकारी की गुरुवार की शाम मौत हो गई. बैंक अधिकारी पलामू के एक निजी अस्पताल में एक सप्ताह से भर्ती थे. बैंक अधिकारी गढ़वा के नगर उंटारी में तैनात थे. जानकारी मिलने के बाद पलामू स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छानबीन शुरू की है. बैंक अधिकारी करीब एक सप्ताह पहले पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हुए थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 10028 संक्रमित, 100 की मौत

उन्हें कमर में गंभीर रूप से चोट लगी थी. उन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर के बड़े निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. गुरुवार की शाम उनके कमर की सर्जरी होने वाली थी. सर्जरी से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव निकले. कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के कुछ ही घंटों के बाद उनकी मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं.

29 जुलाई को पलामू में नक्सलियों के खिलाफ स्ट्राइक पार्टी के 18 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि पलामू में कोरोना की दस्तक अब फ्रंट लाइन पर मोर्चा लिए हुए जवानों तक पंहुच गई है. दरअसल, जिले में 29 जुलाई को नक्सल अभियान की स्ट्राइक पार्टी जगुआर के 18 जवान समेत 128 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें अधिकतर पुलिस जवान शामिल हैं. जिले के पांकी इलाके में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक पिकेट के सभी जवान हैं. वहीं, पिपरा थाना में 2, हुसैनाबाद थाना में एक, जबकि पंजाब नेशनल बैंक के तीन कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, पलामू में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 407 है. इसमें 179 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 228 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो चुकी है.

पलामू: जिले में दुर्घटना के शिकार कोरोना संक्रमित एक बैंक अधिकारी की गुरुवार की शाम मौत हो गई. बैंक अधिकारी पलामू के एक निजी अस्पताल में एक सप्ताह से भर्ती थे. बैंक अधिकारी गढ़वा के नगर उंटारी में तैनात थे. जानकारी मिलने के बाद पलामू स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छानबीन शुरू की है. बैंक अधिकारी करीब एक सप्ताह पहले पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हुए थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 10028 संक्रमित, 100 की मौत

उन्हें कमर में गंभीर रूप से चोट लगी थी. उन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर के बड़े निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. गुरुवार की शाम उनके कमर की सर्जरी होने वाली थी. सर्जरी से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव निकले. कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के कुछ ही घंटों के बाद उनकी मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं.

29 जुलाई को पलामू में नक्सलियों के खिलाफ स्ट्राइक पार्टी के 18 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि पलामू में कोरोना की दस्तक अब फ्रंट लाइन पर मोर्चा लिए हुए जवानों तक पंहुच गई है. दरअसल, जिले में 29 जुलाई को नक्सल अभियान की स्ट्राइक पार्टी जगुआर के 18 जवान समेत 128 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें अधिकतर पुलिस जवान शामिल हैं. जिले के पांकी इलाके में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक पिकेट के सभी जवान हैं. वहीं, पिपरा थाना में 2, हुसैनाबाद थाना में एक, जबकि पंजाब नेशनल बैंक के तीन कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, पलामू में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 407 है. इसमें 179 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 228 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.