ETV Bharat / state

पलामू में कोरोना संक्रमण बढ़ा! इंटरस्टेट बॉर्डर पर नहीं हो रहा कोविड 19 टेस्ट - covid 19 test at palamu interstate border

झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. लेकिन कोविड 19 टेस्ट में अब भी कई जिलों में लापरवाही बरती जा रही है. इससे पलामू में कोरोना संक्रमण बढ़ा है. लेकर लापरवाही का आलम ऐसा है कि इंटरस्टेट बॉर्डर पर कोविड 19 जांच नहीं हो रही है.

corona-increased-in-palamu-covid-19-test-not-done-at-interstate-border
पलामू में कोरोना
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 5:40 PM IST

पलामूः जिला में एक बड़ी लापरवाही का मामला निकल कर सामने आ रही है. पलामू में इंटरस्टेट बॉर्डर पर कोविड 19 की जांच नहीं हो रही है. सीमावर्ती इलाके में कोरोना जांच में लापरवाही बरती जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के बाद शुरुआत के तीन दिनों तक पलामू इंटरस्टेट बॉर्डर पर कोविड 19 टेस्ट हुआ, उसके बाद से यह जांच बंद है. ईटीवी भारत ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 90 किलोमीटर दूर इंटरस्टेट बॉर्डर का जायजा लिया. हरिहरगंज के रास्ते ही यूपी, बिहार और उत्तर भारत से लोग झारखंड में दाखिल होते हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ओमीक्रोन ने दी दस्तक, रिम्स से ILS भुवनेश्वर भेजे गए सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में हुई पुष्टि

पलामू में कोरोना संक्रमण बढ़ा है. लेकिन इंटरस्टेट बॉर्डर पर कोविड 19 जांच नहीं हो रही है. यहां बता दें कि हरिहरगंज सीमा पर इंटरस्टेट चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड 19 का जांच किया जाना है और वैक्सीन दिया जाना है. जनवरी के शुरुआत में बॉर्डर पर कोविड 19 जांच की सुविधा शुरू की गयी. लेकिन शुरू के तीन दिन ही जांच हुई, उसके बाद से जांच बंद है, तीन दिन में मात्र 70 लोगों की ही जांच हुई.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट


लैब टेक्नीशियन गायबः इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर तैनात स्वाथ्यकर्मियों ने ईटीवी भारत को बताया कि मात्र तीन दिन कोविड 19 की जांच हुई है, उसके बाद से यह बंद है. लैब टेक्नीशियन जांच के लिए नहीं आ रहे हैं. इस पूरे मामले में वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी है. कर्मियों ने बताया कि काफी दिनों से जांच बंद है. इस मामले को लेकर पलामू सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है. मामले में हरिहरगंज के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया जा रहा है, बॉर्डर पर जांच शुरू किया जाएगा.

पलामू में कोरोना संक्रमण बढ़ाः पलामू में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला में प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना का नए मरीज सामने आ रहे हैं. मौजूदा आंकड़ों के बाबत पलामू में कोविड 19 संक्रमित लोगों का आंकड़ा 950 से अधिक हो गया है. लेकिन सीमावर्ती इलाकों में ऐसी कोताही बरतने पर जिला में कोरोना संक्रमण की स्थिति संभालनी मुश्किल हो जाएगी. इसलिए दरकार है कि समय रहते जिला के सीमावर्ती इलाकों में गहन जांच की जाए, जिससे दूसरे राज्यों से जिला और झारखंड में आने वाले संक्रमण के खतरे कम किया जा सके.

पलामूः जिला में एक बड़ी लापरवाही का मामला निकल कर सामने आ रही है. पलामू में इंटरस्टेट बॉर्डर पर कोविड 19 की जांच नहीं हो रही है. सीमावर्ती इलाके में कोरोना जांच में लापरवाही बरती जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के बाद शुरुआत के तीन दिनों तक पलामू इंटरस्टेट बॉर्डर पर कोविड 19 टेस्ट हुआ, उसके बाद से यह जांच बंद है. ईटीवी भारत ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 90 किलोमीटर दूर इंटरस्टेट बॉर्डर का जायजा लिया. हरिहरगंज के रास्ते ही यूपी, बिहार और उत्तर भारत से लोग झारखंड में दाखिल होते हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ओमीक्रोन ने दी दस्तक, रिम्स से ILS भुवनेश्वर भेजे गए सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में हुई पुष्टि

पलामू में कोरोना संक्रमण बढ़ा है. लेकिन इंटरस्टेट बॉर्डर पर कोविड 19 जांच नहीं हो रही है. यहां बता दें कि हरिहरगंज सीमा पर इंटरस्टेट चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड 19 का जांच किया जाना है और वैक्सीन दिया जाना है. जनवरी के शुरुआत में बॉर्डर पर कोविड 19 जांच की सुविधा शुरू की गयी. लेकिन शुरू के तीन दिन ही जांच हुई, उसके बाद से जांच बंद है, तीन दिन में मात्र 70 लोगों की ही जांच हुई.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट


लैब टेक्नीशियन गायबः इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर तैनात स्वाथ्यकर्मियों ने ईटीवी भारत को बताया कि मात्र तीन दिन कोविड 19 की जांच हुई है, उसके बाद से यह बंद है. लैब टेक्नीशियन जांच के लिए नहीं आ रहे हैं. इस पूरे मामले में वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी है. कर्मियों ने बताया कि काफी दिनों से जांच बंद है. इस मामले को लेकर पलामू सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है. मामले में हरिहरगंज के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया जा रहा है, बॉर्डर पर जांच शुरू किया जाएगा.

पलामू में कोरोना संक्रमण बढ़ाः पलामू में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला में प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना का नए मरीज सामने आ रहे हैं. मौजूदा आंकड़ों के बाबत पलामू में कोविड 19 संक्रमित लोगों का आंकड़ा 950 से अधिक हो गया है. लेकिन सीमावर्ती इलाकों में ऐसी कोताही बरतने पर जिला में कोरोना संक्रमण की स्थिति संभालनी मुश्किल हो जाएगी. इसलिए दरकार है कि समय रहते जिला के सीमावर्ती इलाकों में गहन जांच की जाए, जिससे दूसरे राज्यों से जिला और झारखंड में आने वाले संक्रमण के खतरे कम किया जा सके.

Last Updated : Jan 16, 2022, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.