पलामूः जिले के अमवा गांव में एक महिला ने जुड़वा लड़कियों को जन्म दिया है. दोनों के सिर अलग हैं पर धड़ एक है. दोनों बच्चियों को कुल मिलाकर तीन हाथ और तीन ही पैर हैं. हालांकि इन्हें बचाया नहीं जा सका. गांव में अद्भुत बच्ची के जन्म की खबर पर उसे देखने के लिए काफी देर तक भीड़ लगी रही.
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के हुटुकदाग पंचायत में टुकुवा तांड टोला (अमवा गांव) की महिला सविता देवी ने बीते दिन जुड़वा लड़कियों को जन्म दिया पर ये सामान्य नहीं थीं. अजीब ओ गरीब बच्चियों को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. दोनों बच्चियां आपस में जुड़ीं थीं. दोनों के सिर तो दो थे पर धड़ एक ही था. दोनों लड़कियों को कुल मिलाकर तीन हाथ और तीन ही पैर थे. जल्द ही ऐसे अद्भुत बच्चियों की खबर पूरे गांव में फैल गई. कौतुहलवश लोग उन्हें देखने के लिए प्रसूता के घर पर जुट गए. इससे वहां भीड़ लग गई. दूसरे गांवों से भी लोग उन्हें देखने के लिए पहुंचे पर कुछ देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया. हैरान करने वाली इस घटना से गांव में चर्चा का बाजार गर्म है.
चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे बच्चों को रेयर कॉनज्वाइन ट्विंस कहा जाता है. दुनिया भर में जन्म लेने वाले दो लाख बच्चों में से एक ऐसे बच्चे का जन्म होता है. उनका कहना है कि ऐसे बच्चे ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाते.
यह हैं रेयर कॉनज्वाइन ट्विंस
चिकित्सकों के मुताबिक प्रेग्नेंसी के शुरुआती समय में गर्भवती का एक एग फर्टिलाइजेशन के बाद पूरी तरह से दो भाग में नहीं बंट पाता. इससे रेयर कॉनज्वाइन ट्विंस के केस सामने आते हैं यानी बच्चों के शरीर आपस में जुड़े रहते हैं. कुछ केस में महिला के गर्भ में दो अलग-अलग फर्टिलाइज एग जुड़ जाते हैं, इससे भी एक-दूसरे से जुड़े बच्चे जन्म लेते हैं. इस तरह की अधिकतर गड़बड़ी गर्भधारण के पहली तिमाही के दौरान होती है.