पलामू: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता क्रांति प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के गांव में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस मौके पर जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानून पास कर किसानों को बड़ा धोखा दिया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कॉरपोरेट घरानों की कठपुतली है. केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाकर किसानों को समाप्त करने की योजना रखती है. कांग्रेस पार्टी ऐसा कभी होने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि पलामू समेत संपूर्ण देश के किसान केंद्र की भाजपा सरकार के मंसूबे समझ चुके हैं. वह सड़क पर उतरकर सरकार की खिलाफत कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
क्रांति प्रसाद सिंह ने कहा कि पलामू के किसान भी कृषि कानून के खिलाफ है. इस माह पलामू में गांव-गांव के किसानों को जुटाकर जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी लगातार गांव-गांव में पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें सभी प्रखंड अध्यक्षों का सहयोग लिया जा रहा है.
ये भी पढ़े- देवघर के इस गांव की नरक सी है हालत, सड़कों से होती हुई लोगों के घर में पहुंच जाती है गंदगी
हैदरनगर के गांव के दौरा में जिला कोषाध्यक्ष अजय साहु के साथ प्रखंड अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय, हुसैनाबाद अध्यक्ष अर्जून सिंह के अलावा पृथ्वीनाथ पांडेय, जगदीश राम, गणेश राम, कपिलदेव पासवान, जयराम साव, धनंजय सिंह, विनय पाल समेत कई किसान शामिल थे.