पलामू: कांग्रेस कमिटी ने पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों की सूची तैयार कर आलाकमान को भेजा है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन नहीं दिया है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से 04, छत्तरपुर से 04, बिश्रामपुर से 04, पांकी से 04 और हुसैनाबाद से 07 नाम को भेजा गया है.
ये भी देखें- राजधानी में जारी है अवैध शराब का खेल, सीआईडी ने भेजी लिस्ट
वहीं, सोमवार को रांची में प्रत्यशियों के नामों पर समीक्षा की जाएगी. जिले के कांग्रेस कमिटी के आलाधिकारी रांची में कैम्प कर रहे हैं. पांकी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिटटू सिंह ने जिला कमिटी को आवेदन दिया है लेकिन पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने जिला कमिटी को आवेदन नहीं दिया है.