पलामू: बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर हुई मॉब लांचिंग की घटना में मारे गए हैदरनगर के तीन युवकों अरमान अहमद, मुजाहिद राइन और चमन मंसूरी के परिजनों से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का शिष्टमंडल बुधवार को मिला. शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाया और इंसाफ दिलाने की बात कही. साथ ही पीड़ित परिवारों के बयान से केंद्रीय और राज्य के नेताओं को अवगत कराने की बात कही.
मॉब लिंचिंग घटना की निंदा की, परिजनों को इंसाफ दिलाने का भरोसाः इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव लड्डू अंसारी ने बताया कि तेतरिया मोड़ की घटना की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी इन परिवारों को हर संभव मदद के साथ उन्हें इंसाफ दिलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच करा कर इंसाफ दिलाने के साथ-साथ घटना में मारे गए युवकों के आश्रितों को सरकार से 25-25 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग रखी जाएगी.
वरीय नेताओं को मामले से कराएंगे अवगतः उन्होंने कहा कि मारे गए तीनों युवा व्यवसाय कर अपना परिवार चलाते थे. उनकी मौत के बाद तीनों युवकों का परिवार बेसहारा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले से पार्टी के राज्य स्तरीय नेताओं को अवगत कराने के साथ-साथ केंद्रीय नेताओं के समक्ष भी रखेंगे. शिष्टमंडल में अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष जीशन खान, महासचिव जफर महबूब, अनवर अंसारी, मोहम्मद जकरिया, महताब आलम के अलावा अन्य लोग शामिल थे.
तेतरिया मोड़ घटना में घायल वकील और अजीत का अस्पताल में चल रहा है इलाजः तेतरिया मोड़ घटना में गंभीर रूप से घायल हैदरनगर के वकील अंसारी और अजीत शर्मा का इलाज गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मामले में परिजनों ने बताया कि अजीत शर्मा खतरे से बाहर हैं, जबकि वकील अंसारी को अधिक चोट आई है. इस वजह से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों की माने तो दोनों को पूरी तरह ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है. उन्होंने बताया कि अजीत और वकील बेड से उठने में भी असमर्थ हैं. अस्पताल में दोनों के परिजन मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें-
चतरा में प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आठ को किया गिरफ्तार
Mob lynching in Jharkhand! प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या