ETV Bharat / state

पलामू के हुसैनाबाद में भारत जोड़ो यात्राः राहुल गांधी का मनोबल बढ़ाने के लिए गांव गांव जाएंगे हम- सुबोधकांत - झारखंड न्यूज अपडेट

झारखंड में भारत जोड़ो यात्रा दूसरा चरण चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पलामू के हुसैनाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत आला नेता और पार्टी के मंत्री शामिल (Bharat Jodo Yatra at Hussainabad in Palamu) हुए. यहां सुबोधकांत ने कहा कि राहुल गांधी का मनोबल बढ़ाने के लिए झारखंड के गांव-गांव में यात्रा होगी.

Congress Bharat Jodo Yatra at Hussainabad in Palamu
पलामू
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 9:51 AM IST

पलामूः देश के कई राज्यों में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है. पार्टी के आला नेता राहुल गांधी खुद कई राज्यों की पद यात्रा कर रहे हैं. वहीं झारखंड भारत जोड़ो यात्रा दूसरा चरण लातेहार से शुरू हुआ. शुक्रवार को पलामू में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आला नेता हुसैनाबाद (Bharat Jodo Yatra at Hussainabad in Palamu) पहुंचे. सुबोधकांत ने मौके पर कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के मनोबल को बढ़ाने के लिए इस राज्य के गांव गांव में यात्रा निकाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में प्रमंडल स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा, लातेहार जिला मुख्यालय से शुरू हुआ कार्यक्रम


पलामू में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Palamu) शुक्रवार देर शाम हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज पहुंची. इसमें शामिल नेताओं ने मोहम्मदगंज में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा 117 लोगों के शुरू की. जिसमें अब लाखों लोग जुड़ते चले जा रहे हैं. इस राज्य में भी उनके मनोबल बढ़ाने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है. इस दौरान हर घर की कुंडी खटखटाने का काम करेंगे और लोगों को बताएंगे कि केंद्र की भाजपा सरकार किस तरह से देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. इसी नफरत को पाटने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

'एक तेरा कदम एक मेरा कदम' का नाराः उन्होंने कहा देश में बेरोजगारी, महंगाई और अन्य समस्याएं सुरसा की भांति बढ़ती चली जा रही है. जबकि केंद्र सरकार चंद कॉरपोरेट घराने को मौका देकर उनकी तिजोरी भरने का काम कर रही, उसे लोगों की परेशानी की परवाह नहीं है, हर दिन राज्य सरकार को गिराने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा में जो चला गया, उसके सब पाप धुल जाते हैं. वहीं बाकी दलों के नेताओं को गलत साबित करने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री रहते उन्होंने कई राज्यपाल बनाया, मगर ऐसा राज्यपाल नहीं देखा जैसा कि झारखंड में राज्यपाल की भूमिका देखने को मिल रही है. सुबोधकांत सहाय ने 'एक तेरा कदम एक मेरा कदम' का नारा बुलंद करते हुए इस यात्रा को पंचायतों में भी सफल बनाने का आह्वान किया.

हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिशः वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पलामू की धरती संघर्ष के लिए जानी जाती है, यही वजह है कि इसे पलामू से शुरू किया गया है. जिसमें अभिभावक स्वरूप वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण सिंह जैसे नेताओं का साथ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष उनके उसूलों के भारत के नवनिर्माण का संकल्प लेते हुए हम आगे बढ़ने की दिशा में चल पड़े हैं, जिसमें सबको साथ आना होगा. उन्होंने इसमें अमीर गरीब सबसे साथ लेकर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि आइटी व ईडी से झारखंड के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं को परेशान करने और सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है.

कार्यक्रम में कौन-कौन रहे शामिलः इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, राज्य के सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्यामनारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डा एम तौसीफ, धनंजय तिवारी, जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक, महासचिव अफरोज अहमद सिद्दिकी, कांग्रेस सहकारिता विभाग के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राहुल सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हसनैन जैदी, प्रखंड अध्यक्ष नदीम खान के अलावा भीम कुमार, विवेक विशाल, सुनील सिंह, मुखिया कमल किशोर कौशल, 20 सूत्री समिति की उपाध्यक्ष विमला कुमारी, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश सहित, प्रमेंद्र सिंह, रामजन्म राम, रामाशीष पांडेय, रामचंद्र दीक्षित, सुदामा सिंह, सत्यानंद दुबे, रिंकू सिंह व अन्य कई लोग शामिल रहे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यनारायण सिंह, डॉ. एम तौसीफ, धनंजय तिवारी व स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

पलामूः देश के कई राज्यों में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है. पार्टी के आला नेता राहुल गांधी खुद कई राज्यों की पद यात्रा कर रहे हैं. वहीं झारखंड भारत जोड़ो यात्रा दूसरा चरण लातेहार से शुरू हुआ. शुक्रवार को पलामू में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आला नेता हुसैनाबाद (Bharat Jodo Yatra at Hussainabad in Palamu) पहुंचे. सुबोधकांत ने मौके पर कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के मनोबल को बढ़ाने के लिए इस राज्य के गांव गांव में यात्रा निकाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में प्रमंडल स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा, लातेहार जिला मुख्यालय से शुरू हुआ कार्यक्रम


पलामू में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Palamu) शुक्रवार देर शाम हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज पहुंची. इसमें शामिल नेताओं ने मोहम्मदगंज में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा 117 लोगों के शुरू की. जिसमें अब लाखों लोग जुड़ते चले जा रहे हैं. इस राज्य में भी उनके मनोबल बढ़ाने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है. इस दौरान हर घर की कुंडी खटखटाने का काम करेंगे और लोगों को बताएंगे कि केंद्र की भाजपा सरकार किस तरह से देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. इसी नफरत को पाटने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

'एक तेरा कदम एक मेरा कदम' का नाराः उन्होंने कहा देश में बेरोजगारी, महंगाई और अन्य समस्याएं सुरसा की भांति बढ़ती चली जा रही है. जबकि केंद्र सरकार चंद कॉरपोरेट घराने को मौका देकर उनकी तिजोरी भरने का काम कर रही, उसे लोगों की परेशानी की परवाह नहीं है, हर दिन राज्य सरकार को गिराने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा में जो चला गया, उसके सब पाप धुल जाते हैं. वहीं बाकी दलों के नेताओं को गलत साबित करने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री रहते उन्होंने कई राज्यपाल बनाया, मगर ऐसा राज्यपाल नहीं देखा जैसा कि झारखंड में राज्यपाल की भूमिका देखने को मिल रही है. सुबोधकांत सहाय ने 'एक तेरा कदम एक मेरा कदम' का नारा बुलंद करते हुए इस यात्रा को पंचायतों में भी सफल बनाने का आह्वान किया.

हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिशः वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पलामू की धरती संघर्ष के लिए जानी जाती है, यही वजह है कि इसे पलामू से शुरू किया गया है. जिसमें अभिभावक स्वरूप वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण सिंह जैसे नेताओं का साथ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष उनके उसूलों के भारत के नवनिर्माण का संकल्प लेते हुए हम आगे बढ़ने की दिशा में चल पड़े हैं, जिसमें सबको साथ आना होगा. उन्होंने इसमें अमीर गरीब सबसे साथ लेकर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि आइटी व ईडी से झारखंड के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं को परेशान करने और सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है.

कार्यक्रम में कौन-कौन रहे शामिलः इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, राज्य के सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्यामनारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डा एम तौसीफ, धनंजय तिवारी, जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक, महासचिव अफरोज अहमद सिद्दिकी, कांग्रेस सहकारिता विभाग के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राहुल सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हसनैन जैदी, प्रखंड अध्यक्ष नदीम खान के अलावा भीम कुमार, विवेक विशाल, सुनील सिंह, मुखिया कमल किशोर कौशल, 20 सूत्री समिति की उपाध्यक्ष विमला कुमारी, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश सहित, प्रमेंद्र सिंह, रामजन्म राम, रामाशीष पांडेय, रामचंद्र दीक्षित, सुदामा सिंह, सत्यानंद दुबे, रिंकू सिंह व अन्य कई लोग शामिल रहे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यनारायण सिंह, डॉ. एम तौसीफ, धनंजय तिवारी व स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.