पलामू: किसान आंदोलन के समर्थन में कई संगठनों ने शानिवार को पलामू में नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. कांग्रेस ने नेशनल हाइवे 75 पर बिस्फुट्टा के पास जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा, सीपीआई और किसान महासभा ने रेडमा चौक को जाम किया. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पाटन मोड़ के पास चक्काजाम कर विरोध जताया. सभी संगठन दोपहर 1.30 बजे सड़क पर उतरे और करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा.
कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में नेताओं ने जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष का कहना है कि कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाता है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. सरकार को किसी भी हाल में कृषि कानून वापस लेना होगा.
यह भी पढ़ें: 73वां दिन : सड़क पर किसान, प्रियंका गांधी बोलीं- क्यों डराते हो डर की दीवार से
कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा किसानों ने देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. कृषि कानून के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष ने भी किसानों के चक्काजाम को समर्थन दिया है.