पलामू: जिले में बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले नक्सली संगठन TSPC के एक कमांडर को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार कमांडर सरवन उरांव ने कई बड़ी जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस ने बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में TSPC का दस्ता बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए आया हुआ है.
दस्ते में करीब एक दर्जन नक्सली हैं और उसका नेतृत्व लक्षमण गंझू उर्फ पथल जी कर रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान बाइक से भाग रहे सरवन उरांव को गिरफ्तार किया है. सरवन चतरा के सदर थाना क्षेत्र के कठौतिया का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि दस्ता बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी वसूलने और लेवी के लिए लाइनअप करने पंहुचा था. उसने पुलिस को लेवी देने वाले ठेकेदारों के नाम भी बताए हैं, जो लेवी देने वाले थे. पुलिस ने इलाके में बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है.