पलामू: नेशनल हाईवे-98 पर एक ऑटो और पिकअप में टक्कर हुई है. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक नेशनल हाईवे-98 को जाम रखा. यह घटना पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- Accident in Lohardaga: लोहरदगा में तेज रफ्तार वाहन ने दो बच्चों को रौंदा, मौत
मृतक महिला की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी पंचायत के रामसुदवा गांव की रहने वाली थी. गुड़िया देवी छतरपुर में खरीदारी करने के बाद ऑटो से अपने घर जा रही थी इसी क्रम में रामगढ़ मोड़ के पास एक पिकअप वैन से ऑटो की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में गुड़िया देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोगों को मामूली रूप से चोट लगी थी.
दुर्घटना में जख्मी लोग स्थानीय स्तर पर इलाज करवा कर घर चले गए. गुड़िया देवी की मौत के बाद नाराज परिजन और ग्रामीण नेशनल हाईवे-98 को जाम कर दिया था. ग्रामीण मृतक के परिजनों को नौकरी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. जबकि दुर्घटना में शामिल पिकअप को जब्त कर लिया गया है. पिकअप के ड्राइवर और अन्य लोग फरार हो गए हैं. पिकअप वाहन बिहार के इलाके से सब्जी के लेकर पलामू जिला के में दाखिल हो रहा था. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप को जब्त किया गया है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.