पलामू: छत्तरपुर के रुदवा गांव एनएच 98 मुख्य पथ एक बाइक और बोलेरो में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक की पहचान पांडु थाना क्षेत्र के बेलहारा गांव निवासी दशरथ पाल के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई गोलीबारी में झारखंड का जवान शहीद, बूढ़े मां-बाप ने कहा- गर्व है लाल पर
जानकारी के मुताबिक बाइक चालक दशरथ पाल और हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के इमलियाडीह निवासी अजय कुमार बाइक से मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे. इसी बीच छत्तरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा होटल के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित होकर बोलेरो से जा टकराई, जिससे बाइक चालक दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक के पीछे बैठे अजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद बोलेरो चालक फरार है. वहीं, थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने कहा कि मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.