पलामू: जिले के छत्तरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा देवी ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. बुधवार को कुल14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें राजद प्रत्याशी विजय कुमार भी शामिल हैं. इसके पहले भी 3 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इसे लेकर छत्तरपुर अनुमंडल में काफी गहमा-गहमी देखने को मिली.
बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन था. इसे लेकर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक अमुमंडल कार्यालय में भारी भीड़ दिखी. नामांकन को लेकर जगह-जगह सुरक्षा की व्यवस्थ की गई थी.
इसे भी पढ़ें:- पलामू में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- महागठबंधन है मिलावटी गठबंधन
विपक्ष पर बरसे सीएम
बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा देवी के साथ कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद थी. नामांकन के बाद छत्तरपुर उच्च विद्यालय मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबोधित किया. उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए बीजेपी सरकार बनाने की अपील की.
आजसू ने किया जीत का दावा
आजसू के प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर ने भी बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता को सौंपा. इस मौके पर आजसू के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, डॉक्टर देव शरण महतो सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद किशोर ने दावा किया कि छत्तरपुर पाटन विधानसभा से उनकी जीत तय है.