पलामूः बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ने वायरोलॉजी एंड कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब का ऑनलाइन उदघाटन किया. साथ ही सीएन ने ऑनलाइन ही लैब का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि लैब बनाना सबसे बड़ी चुनौती थी.
कोविड-19 टेस्ट लैब का ऑनलाइन उद्घाटन
सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोविड-19 टेस्ट लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया. सीएम ने अपने कार्यालय से ही ऑनलाइन लैब का जायजा लिया. पलामू में स्थापित वायरोलॉजी एंड कोविड 19 डायग्नोस्टिक लैब में प्रतिदिन 1500 कोरोना जांच की क्षमता है. लैब अगले एक सप्ताह में काम करना शुरू कर देगा. मौके पर पाटन छत्तरपुर विधायक पुष्पा देवी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी शशि रंजन, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद और एसपी अजय लिंडा मौजूद थे. लैब पीएमसीएच के पोखराहा स्थित कॉलेज में स्थापित किया गया है. लैब में पलामू, गढ़वा और लातेहार के लोगों का स्वाब जांच किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कोरोना को मात देकर 33 लोग हुए स्वस्थ, सभी को भेजा गया घर
कोविड-19 टेस्ट लैब बनाना थी चुनौती
वायरोलॉजी एंड कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब के उद्घाटन मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना काल में लैब को स्थापित करना बड़ी चुनौती थी. पलामू में जांच शुरू होना बड़ी बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि पलामू की तरह संथाल में भी अगले एक सप्ताह में लैब की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि रांची, टाटा, धनबाद और हजारीबाग में पहले से जांच की सुविधा है. पलामू जैसी जगह में लैब की स्थापना के बाद लोगों को राहत मिलेगी. सीएम ने कहा कि कोरोना से पड़ोस के कई राज्य संकट में है. झारखंड में कोरोना से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए है.
पलामू में स्थापित लैब को ICMR से नहीं मिला है प्रमाण पत्र
वायरोलॉजी एंड कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब को ICMR से अभी प्रमाण पत्र नहीं मिला है. लैब का संचालन कर रहे कंपनी को उम्मीद है कि अगले मंगलवार तक लैब को प्रमाण पत्र मिल जाएगा, जिसके बाद लैब में कोरोना टेस्टिंग शुरू हो जाएगी.