पलामू: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 सितंबर को पलामू दौरे पर आ रहे हैं. 13 सितंबर को सीएम पलामू में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पलामू जिला प्रशासन ने सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम के दौरे को लेकर डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आनंद ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की है. वहीं सीएम के कार्यक्रम में कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
चियांकि के गणके में लगाया गया है मिल्क प्रोसेसिंग प्लांटः दरअसल, पलामू के सदर प्रखंड के चियांकि के गणके में करोड़ों की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट तैयार किया गया है. करीब 28 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया गया है. जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से चियांकि हवाई अड्डा पर उतरेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दौरान मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस संबंध में डीसी शशि रंजन ने बताया कि सीएम 13 सितंबर को पलामू में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का सीएम उद्घाटन करेंगे. जिला प्रशासन ने सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट से पलामू के 25 हजार पशुपालकों को होगा फायदाः पलामू के चियांकि के गणके में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया गया है. इसका सफल ट्रायल भी हो गया है. प्लांट के तैयार होने से 25 हजार पशुपालकों को सीधे फायदा होगा. पलामू का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट राज्य का सातवां प्लांट है. पलामू में 62 दूध संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. जिनसे 230 गांव जुड़े हुए हैं. क्षेत्र से संग्रह किए गए दूध मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाए जाएंगे.