पलामूः जिले में पांच हजार युवाओं को आज नौकरी मिलेगी. सीएम हेमंत सोरेन उन्हें अपने हाथों से ऑफर लेटर देंगे. इस बाबत पलामू के पुलिस लाइन में समारोह का आयोजन किय गया है. सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि पलामू के पुलिस स्टेडियम में आयोजित समारोह में सीएम हेमंत सोरेन 5 हजार युवाओं को नौकरी देने वाले हैं. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से पलामू पहुंचेंगे. वो चियांकि हवाई एयरपोर्ट पर 12 बजकरर 50 मिनट पर पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से होते हुए 1 बजकर 10 मिनट पर पुलिस स्टेडियम में उनका आगमन होगा. सीएम हेमंत सोरेन पूरे दो घंटे पलामू में रहेंगे. फिर शाम में वो रांची लौट जाएंगे.
बता दें कि आज (31अक्टूबर) पलामू में प्रमंडलस्तरीय रोजगार सह ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहेंगे. इस समारोह में उन युवाओं को ऑफर लेटर दिया जा रहा है, जिन्होंने सारथी योजना के तहत और आईटीआई से प्रशिक्षण लिया है.
सीएम हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. काफी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. कार्यक्रम के दौरान तीन हजार जवानों की तैनाती की गई है. जबकि चार डीएसपी, एक दर्जन इंस्पेक्टर और सौ से अधिक सब- इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. इस कार्यक्रम में दस हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.