ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा 27 दिसंबर को, आईआरबी जवानों के पारण परेड में लेंगे भाग - गृह सचिव राजीव अरुण एक्का

27 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू में आईआरबी जवानों के पारण परेड में भाग (CM Hemant Soren Visit Palamu) लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

Chief Minister Will Participate In Paran Parade
IRB Jawans Rehearsing For Paran Parade
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 3:51 PM IST

पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 दिसंबर को पलामू दौरे पर आ रहे हैं. पलामू के नीलाम्बर पीताम्बर पुर में जैप 8 के मुख्यालय में सीएम इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) 10 के जवानों के पारण परेड में भाग लेंगे (Chief Minister Will Participate In Paran Parade) और उन्हें शपथ दिलाएंगे. इस दौरान गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी नीरज सिन्हा समेत कई टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढे़ं-पुलिस और सुरक्षाबलों की तरह वर्दी पहने बॉडीगार्ड रख रहे रसूख वाले, कार्रवाई की तैयारी में पलामू पुलिस

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों परः जैप 8 के मुख्यालय में आईआरबी 10 के जवानों का 2019 से प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण लेने वाले 550 जवानों में 200 के करीब महिला जवान हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जैप 8 के मुख्यालय में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर सीएम के आगमन को लेकर आधिकारिक मिनट-टू-मिनट शिड्यूल नहीं आया है.

कोविड की वजह से देर से पूरा हुआ प्रशिक्षणः वहीं जैप मुख्यालय में परेड में भाग लेने वाले जवानों को रिहर्सल करवाया जा रहा है. कोविड-19 काल के दौरान जवानों का प्रशिक्षण पूरा नहीं हो पाया था. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी जवान पारण परेड में भाग ले रहे (Paran Parade of IRB Jawans In Palamu) हैं. परेड में भाग लेने वाले जवानों में काफी उत्साह है. परेड में भाग लेने के बाद जवानों को उनकी ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा. इससे पहले दो 2018-19 जैप 8 में पारण परेड का आयोजन किया गया था.

500 से अधिक जवानों को सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात किया गयाः सीएम के आगमन को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने भी तैयारियों शुरू कर दी हैं. सीएम का हेलीकॉप्टर जैप 8 मुख्यालय परिसर में ही लैंड करेगा. वहीं से सीएम सीधे कार्यक्रम स्थल में भाग लेने जाएंगे. सीएम करीब दो घंटे तक जैप 8 मुख्यालय में रहेंगे और प्रशिक्षण लेने वाले जवानों संबोधित करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर 500 से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. जबकि जैप 8 के मुख्यालय को सजाया जा रहा है.

पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 दिसंबर को पलामू दौरे पर आ रहे हैं. पलामू के नीलाम्बर पीताम्बर पुर में जैप 8 के मुख्यालय में सीएम इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) 10 के जवानों के पारण परेड में भाग लेंगे (Chief Minister Will Participate In Paran Parade) और उन्हें शपथ दिलाएंगे. इस दौरान गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी नीरज सिन्हा समेत कई टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढे़ं-पुलिस और सुरक्षाबलों की तरह वर्दी पहने बॉडीगार्ड रख रहे रसूख वाले, कार्रवाई की तैयारी में पलामू पुलिस

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों परः जैप 8 के मुख्यालय में आईआरबी 10 के जवानों का 2019 से प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण लेने वाले 550 जवानों में 200 के करीब महिला जवान हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जैप 8 के मुख्यालय में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर सीएम के आगमन को लेकर आधिकारिक मिनट-टू-मिनट शिड्यूल नहीं आया है.

कोविड की वजह से देर से पूरा हुआ प्रशिक्षणः वहीं जैप मुख्यालय में परेड में भाग लेने वाले जवानों को रिहर्सल करवाया जा रहा है. कोविड-19 काल के दौरान जवानों का प्रशिक्षण पूरा नहीं हो पाया था. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी जवान पारण परेड में भाग ले रहे (Paran Parade of IRB Jawans In Palamu) हैं. परेड में भाग लेने वाले जवानों में काफी उत्साह है. परेड में भाग लेने के बाद जवानों को उनकी ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा. इससे पहले दो 2018-19 जैप 8 में पारण परेड का आयोजन किया गया था.

500 से अधिक जवानों को सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात किया गयाः सीएम के आगमन को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने भी तैयारियों शुरू कर दी हैं. सीएम का हेलीकॉप्टर जैप 8 मुख्यालय परिसर में ही लैंड करेगा. वहीं से सीएम सीधे कार्यक्रम स्थल में भाग लेने जाएंगे. सीएम करीब दो घंटे तक जैप 8 मुख्यालय में रहेंगे और प्रशिक्षण लेने वाले जवानों संबोधित करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर 500 से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. जबकि जैप 8 के मुख्यालय को सजाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.