पलामू: जिला में डालटनगंज पांकी रोड जांच (Daltonganj Panki Road investigation) के दौरान विधायक डॉ शशि भूषण मेहता और पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए (Clash between supporters of MLA and former MLA). दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और मारपीट की खबर है. समाचार लिखे जाने तक तनाव की स्थिति बनी हुई थी. जिस वक्त दोनों के समर्थक आपस में भिड़े थे, उस वक्त विधायक डॉ शशिभूषण मेहता और पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह भी वहां मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: जामताड़ा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई धक्का मुक्की
दरअसल, डालटनगंज पांकी रोड का निर्माण कार्य पिछले कुछ महीने से चल रहा है. रोड के निर्माण के जांच के लिए राज्यस्तरीय टीम पलामू में कैंप कर रही है. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने रोड निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को धरना दिया था और राज्यस्तरीय जांच टीम को एक ज्ञापन भी सौंपा था. इस दौरान विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने जांच टीम से रोड निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने और रोड को फिर से बनाने की मांग की थी. रोड निर्माण कार्य में अनियमितता के खिलाफ विधायक घंटो धरना पर बैठे थे.
बुधवार को जांच टीम एक बार फिर से रोड निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए लेस्लीगंज और पांकी के इलाके में पहुंची थी. इस दौरान स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता और पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह भी मौजूद थे. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि मारपीट की घटना नहीं हुई है बल्कि उनके समर्थक जांच के दौरान वीडियो और फोटो ले रहे थे जिसका विरोध किया गया था.
विधायक ने कहा कि जांच में विरोध किया जा रहा है और गुंडागर्दी से आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आपस में समर्थक भीड़े हैं, विधायक रोड निर्माण के जांच के दौरान मौजूद थे. जबकि चिट्ठी में कही भी विधायक की मौजूदगी का जिक्र नहीं है, विधायक जांच को प्रभावित करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि गठबंधन कि सरकार को बदनाम करने की कोशिश है. रोड को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है जबकि यह राजनीतिक मुद्दा बनने लायक नहीं है.