पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के करर में माइंस संचालक और ग्रामीणों में झड़प हुई है. इस झड़प में माइंस संचालकों की तरफ से लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की भी जानकारी मिल रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है पूरे मामले की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में तनाव जारी था.
ये भी पढ़ें- Palamu Crime News: ईंट भट्ठा कारोबारी की हत्या, जांच करने गई पुलिस पर ग्रामीणों का पथराव
दरअसल, पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के करर इलाके में चार से पांच माइंस संचालित हैं. माइंस से स्टोन ट्रांसपोर्टिंग के लिए ग्रामीण सड़क का ही इस्तेमाल किया जाता है. ग्रामीण सड़क पर हाईवा चलता है जिस कारण रोड टूट गई है. ग्रामीण रोड टूटने का विरोध कर रहे हैं और उनका आरोप है कि हाईवा चलने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
दो दिन पहले बीच रोड पर एक हाईवा खराब हो गया था, जिस कारण गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पाए थे. गुरुवार की शाम ग्रामीणों ने रोड पर हाईवा का परिचालन रोक दिया था. पूरे मामले में जानकारी मिलने के बाद माइंस संचालक मौके पर पहुंचे थे और दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं हो रही थी. इसी क्रम में दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया था.
ग्रामीणों का आरोप है कि इसी पथराव के बीच एक माइंस संचालक की तरफ से फायरिंग की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर समझौते की कोशिश में लगी रही. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि रोड को लेकर विवाद है, दोनों तरफ से आवेदन दिया जा रहा है जिस पर एफआईआर किया जाएगा.