पलामू: कोरोना संक्रमण के बीच बीच पलामू में स्वास्थ्य सेवाएं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम दीपक कुमार के भरोसे चल रही हैं. पलामू में कोविड-19 से लेकर जिले की तमाम स्वास्थ सेवाओं की जिम्मेदारी डीपीएम पर आ गई है. पलामू सिविल सर्जन सह आरडीडीएच जॉन एफ कैनेडी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके बाद से यह पद प्रभार में चल रहा है. जबकि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में सुपरिटेंडेंट भी पॉजिटिव हो गए है जिसके बाद से यह पद भी प्रभार में है.
जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रही है तब जिले के दो वरीय स्वास्थ्य पदाधिकारियों, सिविल सर्जन और मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट के पॉजिटिव होने के बाद कोरोना से निपटने के सरकारी प्रयासी को गहरा धक्का लगा था, इस मुश्किल घड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम दीपक कुमार संकटमोचक साबित हो रहे हैं. वे न केवल कोविड वार्ड में घंटों बिता रहे हैं बल्कि इससे निपटने के लिए कई महत्पूर्ण फैसले भी ले रहे हैं.
नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति
डीपीएम दीपक कुमार ने कोरोना मरीजों की सहायता के लिए कई नोडल अधिकारियों की तैनाती की है, जो कोरोना मरीजों को मदद पहुंचाएंगे.
नोडल पदाधिकारियों के नाम
कोरोना संक्रमण की जांच: सुखराम बाबू
बेड मैनेजमेंट: संतोष कुमार
होम आइसोलेशन: अभिषेक आनंद
एम्बुलेंस: सुनील कुमार सिंह
कंटेनमेंट जोन प्रभारी: वीरेंद्र पासवान
ऑक्सीजन प्रभारी: सत्येंद्र कुमार
वैक्सीनेशन प्रभारी: अनूप सिंह
एचआर प्रभारी: अशोक कुमार मीणा
सूची में शामिल सभी अधिकारियों के नाम और काम के साथ मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकी कोरोना पीड़ितों को कम से कम मुश्किलों का सामना करना पड़े.