पलामू: जिले के हुसैनाबाद स्थित पुराने नगर पंचायत कार्यालय की जमीन पर भू माफिया ने अवैध निर्माण के विरोध में नगर पंचायत अध्यक्षों ने जय प्रकाश चौक के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया. इस दौरान अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है.
नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार ने कहा कि जब तक अवैध निर्माण के विरुद्ध कानूनी रूप से सार्थक पहल करते हुए अवैध निर्माण कार्य को रोका नही जाता है. तबतक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने पलामू के उपायुक्त, नगर विकास सचिव समेत कई वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा.
ये भी पढ़े- किसानों के 'भारत बंद' को रांची में मिला-जुला समर्थन, जानें किसानों ने क्या कहा
इस संबंध में हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के पहले नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार से उन्होंने इस संबंध में बात किया था. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी से बात करके अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने का काम करेंगे. इस बात पर अध्यक्ष शशि कुमार ने भी सहमति जताई थी. नगर पंचायत अध्यक्ष के धरना पर बैठ जाने से प्रसाशन की नींद उड़ गई है.