पलामूः एक अंचल निरीक्षक बिना टिकट लिए रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद थे. ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने अंचल निरीक्षक से टिकट मांगा तो वह नहीं दिखा पाए. टीटीई ने जब मामले में अंचल निरीक्षक को फाइन करते हुए टिकट बनाने को कहा तो अंचल निरीक्षक टीटीई से ही उलझ गए बहस करने लगे. मामले में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने अंचल निरीक्षक को हिरासत में ले लिया और चेक पोस्ट पर ले गए. अंचल निरीक्षक को रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां उन्हें जमानत पर छोड़ा गया.
ये भी पढ़ेंः Crime News Palamu: पत्नी और दामाद के कहने पर टॉप माओवादी ने लगाया था लैंड माइंस, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
दरअसल पलामू के पांडू में तैनात अंचल निरीक्षक सोमवार को डालटनगंज स्टेशन पर अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने पहुंचे थे. रिश्तेदार को चोपन एक्सप्रेस से जाना था. इसी दौरान स्टेशन पर रेलवे दंडाधिकारी के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान भी जारी था. इसी अभियान के क्रम में टीटीई ने अंचल निरीक्षक को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद अंचल निरीक्षक टीटीई से उलझ गए और बहस की. पूरे मामले में अंचल निरीक्षक पर बिना टिकट के सफर करने, ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी से बदसलूकी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है.
रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले में अंचल निरीक्षक को जमानत पर छोड़ा है. अंचल निरीक्षक पर अलग से एफआईआर भी दर्ज की गई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अंचल निरीक्षक फाइन नहीं भरने और टिकट नहीं लेने के लिए अड़े हुए थे. पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी. डालटनगंज स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान में दर्जनों यात्रियों के खिलाफ फाइन हुआ है.