रांची: फाइलेरिया की दवा खाने के बाद आधा दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए (Children ill after consuming filariasis medicine). सभी को पेट दर्द और दस्त की शिकायत थी. हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है और सभी इलाज के बाद वापस घर चले गए हैं. राज्य भर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (Filariasis eradication program) के तहत अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गुरुवार को स्कूली बच्चों को दवा खिलाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- झारखंड में फाइलेरिया बना नासूर, 51 हजार से अधिक लोग हैं बीमारी से लाचार
पलामू के बिश्रामपुर प्रखंड के झगरुआ स्कूल में भी बच्चों को दवा खिलाई गई थी. दवा खाने के आधे घंटे बाद बच्चे को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी थी. करीब 15 बच्चों को इस तरह की शिकायत हुई जिसके बाद सभी को इलाज के लिए विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. बच्चों के बीमार होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा भी किया. बाद में डॉक्टरों और कर्मियों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. स्कूल के प्रिंसिपल इरफान अहमद ने बताया कि दवा खाने के बाद करीब 15 बच्चे बीमार हो गए थे. अब सब की हालत ठीक है सभी वापस अपने घर चले गए हैं.
विश्रामपुर के नगर परिषद के इलाके में दवा खाने के बाद कई बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली है. पूरे मामले में पलामू सिविल सर्जन के मोबाइल पर कॉल किया गया तो उनका मोबाइल बंद था. पलामू में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लाखों बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी स्वास्थ्य कर्मी स्कूलों का दौरा कर बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिला रहे हैं.