पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पलामू आएंगे. सीएम पलामू पहुंचकर मेधा डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम कई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. सीएम के आगमन को लेकर पलामू डीसी शशि रंजन ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें पलामू एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-...तो क्या 4 अक्टूबर को भी सीएम हेमंत सोरेन नहीं जाएंगे ईडी दफ्तर, ये है वजह
सीएम पलामू में करेंगे मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटनः दरअसल, पलामू के चियांकी के गणके में मेधा डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को स्थापित किया गया है. इस मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का सीएम हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले सितंबर महीने में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के उद्घाटन का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन वह रद्द कर दिया गया था.
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजामः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल और पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल और अगल बगल 2000 से भी अधिक जवानों की तैनाती की गई है. कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में आम लोग भी मौजूद रहेंगे. सीएम के दौरे को लेकर तीन डीएसपी, 12 से अधिक इंस्पेक्टर, जबकि 100 से भी अधिक सब-इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है. डीसी-एसपी समेत कई वरीय अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है और पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया गया है.