पलामू: पूरे देश मे भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की तैयारी चल रही है. छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर भक्तिमय वातावरण हो गया है, पलामू सेंट्रल जेल में भी छठ के गीत गूंज रहे हैं. पलामू सेंट्रल जेल के 14 कैदी छठ कर रहे हैं. छठ करने वालो में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. जमशेदपुर का कुख्यात डॉन विकास सिंह भी छठ कर रहा है. कैदियों के छठ करने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. पलामू सेंट्रल जेल भी छठ को लेकर कैदियों को सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. जेल के अंदर ही अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई है, इसकी पवित्रता को लेकर खास तौर पर साफ सफाई की गई है.
पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि छठ को लेकर कैदियों के सभी संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं. छठ व्रतियों को नए कपड़े के साथ-साथ पूजन सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. पलामू सेंट्रल जेल में कैदी वर्षों से छठ कर रहे हैं. जेल में बंद हाजिरी कैदी मिथिलेश सिंह पिछले पांच वर्षों से लगातार छठ कर रहा है. कई नक्सली और अपराधी भी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ कर रहे हैं, सभी कैदी और बंदी अपने अपने जीवन में बदलाव के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना कर रहे हैं. छठ को लेकर अन्य कैदी भी सभी का सहयोग कर रहे हैं. छठ करने वाले व्रतियों के साथ-साथ अन्य कैदी भी छठ के गीत गा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: chhath 2021: कश्मीर के सेब, चेन्नई के केले और नागपुर के संतरे से पटा फल बाजार, छठ की छटा से मंडी हुआ गुलजार
सोमवार को नहाय खाय के साथ छठ पर्व शुरू हो चुका है. छठ व्रति आज शाम खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर 36 घंटों का निर्जला उपवास करेंगे. इस दौरान कल शाम डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद यह पर्व संपन्न हो जाएगा.