पलामूः चतरा सांसद सह झारखंड भाजपा के महामंत्री सुनील सिंह ने पलामू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संसद के बनाए हुए कानून का राज्य सरकार अवहेलना करेगी तो केंद्र सरकार उसके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है. सुनील सीएए को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य भी हैं.
CAA को देश के कई भागों में कांग्रेस का मिला समर्थन
सांसद सुनील सिंह ने कहा कि सीएए को लागू करने से पहले संयुक्त संसदीय कमिटी के सामने सभी पक्षों के लोगो ने बात रखी थी, वे भी उस समिति के सदस्य रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुवाहाटी, राजस्थान और गुजरात के कई इलाके में इस कानून को कांग्रेस का समर्थन मिला है. सभी पक्षों को जानने के बाद इस लागू किया गया है. सुनील सिंह ने कहा कि जो देश में चुनाव हार चुके हैं, वे देश में सीएए को लेकर भ्रम उत्पन्न कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीएए, पॉपुलेशन रजिस्टर और एनआरसी तीनों अलग अलग विषय हैं, जिनका एक-दूसरे से कोई लेना देना नहीं है.