ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपती हत्याकांड में पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किया चार्जशीट, 130 पेज में है रिपोर्ट - पलामू खबर

पलामू पुलिस ने बुजुर्ग दंपती हत्याकांड में चार्जशीट फाइल कर दी है. 11 अगस्त को हुई हत्या में पुलिस ने 130 पेज की जांच रिपोर्ट तैयार की है.

palamu couple murder case
palamu couple murder case
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:31 PM IST

पलामू: चर्चित बुजुर्ग दंपती हत्याकांड मामले में पलामू पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. पुलिस ने दंपति हत्याकांड मामले में करीब 130 पेज की अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की है और आरोपी को दोषी माना है. चार्जशीट में आरोपी की उम्र 18 वर्ष बताई गई है.

ये भी पढ़ें- पलामू में वृद्ध दंपती की हत्या का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, CBI जांच की मांग

11 अगस्त को पलामू प्रमण्डलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कुंड मोहल्ला में मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात एक अधिकारी के पिता और उनकी मां की नृशंस तारीके से हत्या कर दी गई थी. मृतक फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी और उनकी पत्नी घर में अकेली थी. उसी दौरान चाकुओं से गोद कर दोनों की हत्या हुई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने युवक को दुबारा रिमांड पर लिया था और घटना के करीब 15 दिनों के बाद हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया था. मृतक दंपती के बेटे के बयान के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था. टाउन थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा दंपती हत्याकांड की अनुसंधान कर रहे थे.


आवेश में आ कर की थी हत्या

दंपती हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार युवक मृतक के पड़ोस का रहने वाला है. मृतक के घर से आरोपी के घर की दूरी 10 मीटर के करीब की है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने आवेश में आ कर हत्या कर दी थी. आरोपी मृतक फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी को दादा बोलता था. उसने पुलिस को बताया था कि वह दादा के तानों से परेशान रहता था. जिस कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था. पहले उसने फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी की हत्या की बाद में उनकी पत्नी की भी हत्या कर दी.

पलामू: चर्चित बुजुर्ग दंपती हत्याकांड मामले में पलामू पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. पुलिस ने दंपति हत्याकांड मामले में करीब 130 पेज की अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की है और आरोपी को दोषी माना है. चार्जशीट में आरोपी की उम्र 18 वर्ष बताई गई है.

ये भी पढ़ें- पलामू में वृद्ध दंपती की हत्या का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, CBI जांच की मांग

11 अगस्त को पलामू प्रमण्डलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कुंड मोहल्ला में मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात एक अधिकारी के पिता और उनकी मां की नृशंस तारीके से हत्या कर दी गई थी. मृतक फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी और उनकी पत्नी घर में अकेली थी. उसी दौरान चाकुओं से गोद कर दोनों की हत्या हुई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने युवक को दुबारा रिमांड पर लिया था और घटना के करीब 15 दिनों के बाद हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया था. मृतक दंपती के बेटे के बयान के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था. टाउन थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा दंपती हत्याकांड की अनुसंधान कर रहे थे.


आवेश में आ कर की थी हत्या

दंपती हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार युवक मृतक के पड़ोस का रहने वाला है. मृतक के घर से आरोपी के घर की दूरी 10 मीटर के करीब की है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने आवेश में आ कर हत्या कर दी थी. आरोपी मृतक फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी को दादा बोलता था. उसने पुलिस को बताया था कि वह दादा के तानों से परेशान रहता था. जिस कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था. पहले उसने फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी की हत्या की बाद में उनकी पत्नी की भी हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.