पलामू: कुख्यात डॉन हरि तिवारी समेत चार लोगों पर सीसीए लगाया गया है. पूरे मामले को लेकर लातेहार पुलिस ने इसका प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद सभी के खिलाफ सीसीए लगाया गया है. क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लागू होने के बाद अगले एक साल तक ये सभी अपराधी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे.
यह भी पढ़ें: कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा कर रही सिविल सर्विस की तैयारी! नहीं पहुंची पुलिस के नोटिस का जवाब देने
दरअसल, पुलिस संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस सिलसिले में सभी के खिलाफ सीसीए लगाया गया है. पलामू जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि हरि तिवारी, निक्की समेत चार लोगों पर सीसीए लगाया गया है. पुलिस संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आपराधिक गिरोहों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि अमन साव और अमन श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े लोगों पर सीसीए लगाया गया है. दरअसल, हरि तिवारी पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा का रहने वाला है, पहले वह सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा था, लेकिन बाद में वह अमन साव गिरोह में शामिल हो गया.
लातेहार में हुई आपराधिक घटनाओं में लगाया गया सीसीए: जिन अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाया है, वे सभी अपराधी लातेहार के बालूमाथ इलाके में हुई आपराधिक घटनाओं में शामिल थे. इसे लेकर सभी के खिलाफ सीसीए लगाया गया है. आपको बता दें कि हरि तिवारी फिलहाल जेल में हैं, उस पर पलामू और लातेहार में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. हरि तिवारी पर रेलवे की फ्रेट कॉरिडोर निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने और अधिकारियों और कर्मियों पर हमला करने का भी आरोप है.