ETV Bharat / state

STAMP SCAM: पलामू में CBI ने निबंधन विभाग के अधिकारियों से की घंटों पूछताछ - पलामू जिला निबंधन विभाग

झारखंड के कई जिलों में हुए स्टांप घोटाला(stamp scam ) मामले में सीबीआई(CBI) ने पलामू निबंधन विभाग के अधिकारियों से घंटों पूछताछ की है. 2020 में झारखंड में स्टांप घोटाले का मामला सामने आया था.

CBI interrogated officers of the registration department in palamu
STAMP SCAM: पलामू में CBI की निबंधन विभाग के अधिकारियों से घंटों पूछताछ, जानिए क्या है मामला
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 9:11 AM IST

पलामू: मंगलवार को CBI ने निबंधन विभाग के अधिकारियों से स्टांप घोटाले मामले में घंटों पूछताछ की है. सीबीआई ने पलामू जिला निबंधन को एक पत्र लिखकर डाककर्मी कामेश्वर राम की संपत्ति का ब्यौरा मांगा था. कामेश्वर राम डाक घोटाला में एक आरोपी है. सरकार ने सीबीआई(CBI) जांच की घोषणा की थी. जिसके बाद सीबीआई लगातार तहकीकात कर रही है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड अभिभावक संघ का 7 वार 7 गुहार कार्यक्रम, रांची डीसी के यू-टर्न के खिलाफ आंदोलन

डाककर्मी कामेश्वर राम के पास है लाखों की जमीन

बताते चलें कि कामेश्वर राम पलामू के हुसैनाबाद के रहने वाले हैं और पलामू, चाईबासा, गिरिडीह समेत कई जिलों में तैनात रहे हैं. पलामू जिला निबंधन विभाग ने डाककर्मी कामेश्वर राम की संपत्ति का आंकलन किया. कामेश्वर राम के पास हुसैनाबाद(Hussainabad) के इलाके में 9 जमीन के प्लॉट हैं, जिनकी बाजार में कीमत लाखों रुपये की है. हुसैनाबाद के सजवन, हैदरनगर समेत कई इलाकों में जमीन खरीदी गई है. सीबीआई को शक है कि ये संपत्ति काले धन से अर्जित की गई है.

दो दिन तक अधिकारियों से पूछताछ

पलामू जिला निबंधन विभाग के रजिस्ट्रार(registrar) और कर्मचारियों को सीबीआई ने रांची में बुलाया था. दो दिनों तक सभी से सीबीआई ने पूछताछ की है. सीबीआई की टीम ने पलामू में भी कैंप लगाया था.

पलामू: मंगलवार को CBI ने निबंधन विभाग के अधिकारियों से स्टांप घोटाले मामले में घंटों पूछताछ की है. सीबीआई ने पलामू जिला निबंधन को एक पत्र लिखकर डाककर्मी कामेश्वर राम की संपत्ति का ब्यौरा मांगा था. कामेश्वर राम डाक घोटाला में एक आरोपी है. सरकार ने सीबीआई(CBI) जांच की घोषणा की थी. जिसके बाद सीबीआई लगातार तहकीकात कर रही है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड अभिभावक संघ का 7 वार 7 गुहार कार्यक्रम, रांची डीसी के यू-टर्न के खिलाफ आंदोलन

डाककर्मी कामेश्वर राम के पास है लाखों की जमीन

बताते चलें कि कामेश्वर राम पलामू के हुसैनाबाद के रहने वाले हैं और पलामू, चाईबासा, गिरिडीह समेत कई जिलों में तैनात रहे हैं. पलामू जिला निबंधन विभाग ने डाककर्मी कामेश्वर राम की संपत्ति का आंकलन किया. कामेश्वर राम के पास हुसैनाबाद(Hussainabad) के इलाके में 9 जमीन के प्लॉट हैं, जिनकी बाजार में कीमत लाखों रुपये की है. हुसैनाबाद के सजवन, हैदरनगर समेत कई इलाकों में जमीन खरीदी गई है. सीबीआई को शक है कि ये संपत्ति काले धन से अर्जित की गई है.

दो दिन तक अधिकारियों से पूछताछ

पलामू जिला निबंधन विभाग के रजिस्ट्रार(registrar) और कर्मचारियों को सीबीआई ने रांची में बुलाया था. दो दिनों तक सभी से सीबीआई ने पूछताछ की है. सीबीआई की टीम ने पलामू में भी कैंप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.