पलामू: कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा पलामू के पार्किंग टेंडर के विवाद में हथियार को इकट्ठा कर रहा था. पुलिस को जांच में कई जानकारियां मिली हैं. जिसके बाद कई अपराधियों को रडार पर लिया गया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें: सुजीत सिन्हा ने रंगदारी के पैसों से खड़ा किया रियल इस्टेट का कारोबार, कई बिल्डर पुलिस की रडार पर
21 अगस्त को पलामू में कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह का हथियारों का जखीरा पकड़ा गया था. इस जखीरे में आठ पिस्टल और 20 गोली शामिल हैं. हथियारों के जखीरे के साथ मयंक वर्मा को पकड़ा गया था, जो सुजीत सिन्हा का खास और उसकी पत्नी रिया सिन्हा का बॉडीगार्ड था. हथियारों के मामले में पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी मिली है, जिस तरह से हथियारों को खरीदा गया और पलामू पहुंचाया गया, उसमें एक बड़ी साजिश है. इस साजिश में कई लोग शामिल हैं जो काफी शातिर हैं.
पलामू पुलिस को इससे जुड़े हुए कई नाम मिले हैं जिस पर आगे की अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि हथियार को एमपी के इंदौर में किस तरह खरीदा गया था और पलामू में किसके किसके खिलाफ इस्तेमाल होना था. पिछले कुछ वर्षों में पलामू पुलिस को आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.
पलामू पुलिस ने पहले भी अवैध हथियार को पकड़ा है जो तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे, लेकिन ये पहली बार है कि किसी खास अपराधी गिरोह के पास जा रहे हथियारों के जखीरे को पकड़ा गया है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना तैयार की है. हथियार और उसे तस्करों से जुड़े हुए मामले में पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है. पुलिस को अपराध से जुड़े हुए कई मामलों की जानकारी मिली है जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.