ETV Bharat / state

2024 तक पलामू के 3.64 लाख घरों को जोड़ा जाएगा पाइप लाइन परियोजना से, अब तक 30 प्रतिशत लक्ष्य हुआ है पूरा - पलामू न्यूज

2024 तक पलामू के 3.64 लाख घरों को पाइप लाइन परियोजना से जोड़ा जाएगा. सांसद वीडी राम ने कहा कि यहां पर तकनीकी कारण से योजना की शुरूआत देर से हुई इसलिए अब तक 30 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा हो पाया है. Pipe line project in Palamu.

Pipe line project in Palamu
Pipe line project in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 10:16 PM IST

पलामू में पाइप लाइन परियोजना

पलामू: 2024 तक पलामू के ग्रामीण इलाकों के 3.64 लाख घरों को पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा. ग्रामीण इलाके में कई पेयजल आपूर्ति योजना की शुरुआत की गई है. हालांकि अभी तक पलामू में मात्र 1,01,218 घरों को ही पाइपलाइन से जोड़ा जा सका है जबकि 2,52,283 घरों को जोड़ा जाना बाकी है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में सुखाड़ से निपटने के लिए नौ जिलों को दिए गए 500 करोड़, पलामू और गढ़वा को 100 करोड़ अतिरिक्त

योजना के तहत मात्र 30 प्रतिशत ही लक्ष्य को पूरा किया गया है. अगले एक वर्ष में सत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का टारगेट रखा गया है. दरअसल, जल जीवन मिशन को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. सांसद ने पलामू के ग्रामीण और शहरी इलाके में संचालित पर जल आपूर्ति योजना के बारे में जानकारी सार्वजनिक की है.

सांसद ने बताया कि तकनीकी कारण से जल जीवन मिशन के तहत पलामू में योजना देर से शुरू हुई. 2019 में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन परियोजना की शुरुआत हुई थी. इसके लिए केंद्र की सरकार ने 3.7 लाख करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया था. इस परियोजना के तहत ग्रामीण इलाके के प्रति घर को प्रतिदिन 55 लीटर पानी उपलब्ध करवाना था. सांसद ने बताया कि पलामू के शहरी इलाकों में भी पेयजल आपूर्ति के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है.

मेदिनीनगर पेयजल आपूर्ति योजना के लिए भी लागत राशि बढ़ाई गई है. सांसद ने पलामू के छतरपुर, पांडू, हुसैनाबाद बिश्रामपुर चैनपुर समेत कई इलाकों में संचालित पेयजल आपूर्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

पलामू में पाइप लाइन परियोजना

पलामू: 2024 तक पलामू के ग्रामीण इलाकों के 3.64 लाख घरों को पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा. ग्रामीण इलाके में कई पेयजल आपूर्ति योजना की शुरुआत की गई है. हालांकि अभी तक पलामू में मात्र 1,01,218 घरों को ही पाइपलाइन से जोड़ा जा सका है जबकि 2,52,283 घरों को जोड़ा जाना बाकी है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में सुखाड़ से निपटने के लिए नौ जिलों को दिए गए 500 करोड़, पलामू और गढ़वा को 100 करोड़ अतिरिक्त

योजना के तहत मात्र 30 प्रतिशत ही लक्ष्य को पूरा किया गया है. अगले एक वर्ष में सत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का टारगेट रखा गया है. दरअसल, जल जीवन मिशन को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. सांसद ने पलामू के ग्रामीण और शहरी इलाके में संचालित पर जल आपूर्ति योजना के बारे में जानकारी सार्वजनिक की है.

सांसद ने बताया कि तकनीकी कारण से जल जीवन मिशन के तहत पलामू में योजना देर से शुरू हुई. 2019 में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन परियोजना की शुरुआत हुई थी. इसके लिए केंद्र की सरकार ने 3.7 लाख करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया था. इस परियोजना के तहत ग्रामीण इलाके के प्रति घर को प्रतिदिन 55 लीटर पानी उपलब्ध करवाना था. सांसद ने बताया कि पलामू के शहरी इलाकों में भी पेयजल आपूर्ति के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है.

मेदिनीनगर पेयजल आपूर्ति योजना के लिए भी लागत राशि बढ़ाई गई है. सांसद ने पलामू के छतरपुर, पांडू, हुसैनाबाद बिश्रामपुर चैनपुर समेत कई इलाकों में संचालित पेयजल आपूर्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

Last Updated : Oct 17, 2023, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.