पलामूः पुलिस को एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ है (Burnt Youth Body DNA Test Palamu). कुछ लोगों का कहना है कि इलाके से एक युवक पांच दिनों से लापता था शव उसका हो सकता है. लेकिन शव जल जाने से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. इसलिए पुलिस को आशंका है कि जला हुआ शव लापता युवक का नहीं है, बल्कि किसी और का है. परिजनों ने कपड़े से शव की पहचान लापता युवक के रूप में की है. इसलिए पुलिस ने शव का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. युवक का डीएनए सैंपल भी ले लिया है.
ये भी पढ़ें-दुमका में फिर मिला आदिवासी लड़की का पेड़ से लटकता शव, पिछले पांच दिन से थी गायब
दरअसल पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा में जंगल में एक शव पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली थी. इसी सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक अधजला शव जंगल में फेंका हुआ है. पुलिस ने शव की पहचान के लिए अगल बगल के ग्रामीणों से पूछताछ की. इधर पांडेपुर के 22 वर्षीय रवि कुमार गुप्ता पिछले 25 अक्टूबर से लापता हैं. वह आर्केस्ट्रा देखने घर से निकले थे, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटे. परिजनों ने युवक के कपड़े और अन्य सामग्री से उसकी पहचान की है. परिजनों को आशंका है कि किसी ने हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है.
थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि परिजनों के दावे के बाद शव को सौंप दिया गया है. शव देखने से काफी पुराना लग रहा है. पुलिस ने मामले में डीएनए सैंपल ले लिया है और दावा करने वाले परिजनों से इसका मिलान किया जाएगा. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.