ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: हुसैनाबाद सीट से बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता का रिपोर्ट कार्ड - झारखंड महासमर

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार के झारखंड महासमर में किसकी सरकार बनेगी, यह जानने के लिए हम जनता के बीच पहुंचे. आइए जानते हैं हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को लेकर जनता की कैसी प्रतिक्रिया है.

हुसैनाबाद विधायक
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 7:20 PM IST

पलामूः हुसैनाबाद विधानसभा रांची से करीब 250 किलोमीटर दूर है. इसे जपला के नाम से भी जाना जाता है. यहां के विधायक रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता भीष्मनारायण सिंह कई राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके हैं. हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता हैं. यह 2014 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. इस बार बसपा ने नए चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, वर्तमान विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही है.

देखिए पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं विधायक

विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता का दावा है कि उनके 5 सालों के कार्यकाल में क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड जैसी कई बुनियादी काम हुए हैं. जिस इलाके में कभी पूल का निर्माण नहीं हुआ था, वहां पूल का निर्माण हुआ है. विधायक कहते हैं कि हरिहरगंज को उपेक्षित रखा गया था लेकिन उन्होंने हरिहरगंज में बड़ा बदलाव किया है. उनके कार्यकाल में डिग्री कॉलेज आईटीआई बना. उन्होंने कहा कि जपला सीमेंट फैक्ट्री को लेकर उन्होंने बड़ा आंदोलन किया था. अब उनका ध्यान फैक्ट्री की जमीन के इस्तेमाल पर है. वे हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं.

विपक्ष ने विधायक के कामों को नकारा

राजद नेता सह पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि 5 सालों में विधायक को जितनी समझ थी, उतना ही काम हुआ. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में किसी क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. इससे जनता में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बिना लेफ्ट और JVM के बनेगा महागठबंधन, शुक्रवार देर शाम तक होगा औपचारिक ऐलान

जनता की प्रतिक्रिया

जनता ने विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के कामों को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. हालांकि ज्यादातर लोग उनके काम से असंतुष्ट ही दिखे हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि विधायक के कार्यकाल में विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: झारखंड आर्म्ड फोर्स ने बनायी 20 इको कंपनियां, चुनाव के दौरान परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

हुसैनाबाद के अब तक के विधायक

वर्ष विधायक

  • 1967 भीष्म नारायण सिंह(कांग्रेस)
  • 1969 भीष्म नारायण सिंह (कांग्रेस)
  • 1972 अवधेश कुमार सिंह (जनता दल)
  • 1977 हरिहर सिंह (कांग्रेस)
  • 1980 हरिहर सिंह (कांग्रेस)
  • 1985 हरिहर सिंह (कांग्रेस)
  • 1990 दशरथ सिंह (बीजेपी)
  • 1995 अवधेश कुमार सिंह (जनता दल)
  • 2000 संजय कुमार सिंह (राजद)
  • 2005 कमलेश कुमार सिंह (कांग्रेस)
  • 2009 संजय कुमार सिंह (राजद)
  • 2015 कुशवाहा शिवपूजन मेहता (बसपा)

पलामूः हुसैनाबाद विधानसभा रांची से करीब 250 किलोमीटर दूर है. इसे जपला के नाम से भी जाना जाता है. यहां के विधायक रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता भीष्मनारायण सिंह कई राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके हैं. हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता हैं. यह 2014 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. इस बार बसपा ने नए चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, वर्तमान विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही है.

देखिए पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं विधायक

विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता का दावा है कि उनके 5 सालों के कार्यकाल में क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड जैसी कई बुनियादी काम हुए हैं. जिस इलाके में कभी पूल का निर्माण नहीं हुआ था, वहां पूल का निर्माण हुआ है. विधायक कहते हैं कि हरिहरगंज को उपेक्षित रखा गया था लेकिन उन्होंने हरिहरगंज में बड़ा बदलाव किया है. उनके कार्यकाल में डिग्री कॉलेज आईटीआई बना. उन्होंने कहा कि जपला सीमेंट फैक्ट्री को लेकर उन्होंने बड़ा आंदोलन किया था. अब उनका ध्यान फैक्ट्री की जमीन के इस्तेमाल पर है. वे हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं.

विपक्ष ने विधायक के कामों को नकारा

राजद नेता सह पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि 5 सालों में विधायक को जितनी समझ थी, उतना ही काम हुआ. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में किसी क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. इससे जनता में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बिना लेफ्ट और JVM के बनेगा महागठबंधन, शुक्रवार देर शाम तक होगा औपचारिक ऐलान

जनता की प्रतिक्रिया

जनता ने विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के कामों को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. हालांकि ज्यादातर लोग उनके काम से असंतुष्ट ही दिखे हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि विधायक के कार्यकाल में विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: झारखंड आर्म्ड फोर्स ने बनायी 20 इको कंपनियां, चुनाव के दौरान परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

हुसैनाबाद के अब तक के विधायक

वर्ष विधायक

  • 1967 भीष्म नारायण सिंह(कांग्रेस)
  • 1969 भीष्म नारायण सिंह (कांग्रेस)
  • 1972 अवधेश कुमार सिंह (जनता दल)
  • 1977 हरिहर सिंह (कांग्रेस)
  • 1980 हरिहर सिंह (कांग्रेस)
  • 1985 हरिहर सिंह (कांग्रेस)
  • 1990 दशरथ सिंह (बीजेपी)
  • 1995 अवधेश कुमार सिंह (जनता दल)
  • 2000 संजय कुमार सिंह (राजद)
  • 2005 कमलेश कुमार सिंह (कांग्रेस)
  • 2009 संजय कुमार सिंह (राजद)
  • 2015 कुशवाहा शिवपूजन मेहता (बसपा)
Intro:हुसैनाबाद विधायक का रिपोर्ट कार्ड

नीरज कुमार । पलामू

झारखंड में चितौड़गढ़ के नाम से जाना जाता हुसैनाबाद। हुसैनाबाद सोन और कोयल नदी के तट पर बसा हुआ है। जबकिं इसका एक भाग हरिहरगंज बिहार के गया और औरंगाबाद से सटा हुआ है। हुसैनाबाद विधानसभा रांची से करीब 250 किलोमीटर दूर है।हुसैनाबाद जपला के नाम से भी जाना जाता है।हुसैनाबाद के विद्यायक है कुशवाहा शिवपूजन मेहता जो 2015 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। इस बार बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है और नए चेहरे को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है। हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र हुसैनाबाद, पिपरा, हरिजरगंज, हैदरनगर और मोहम्मदगंज तक फैला हुआ है। पलामू में सबसे अधिक हुसैनाबाद के लोगो के पास पासपोर्ट है और विदेशों में रहते है। हुसैनाबाद किसी वक्त में सीमेंट फैक्ट्री के लिए किसी जमाने मे मशहूर था , अब फैक्ट्री नीलाम हो गई है।


Body:हुसैनाबाद अतिनक्सल प्रभावित इलाका रहा है। इस इलाके की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। धान की खेती के लिए पूरा इलाका मशहूर है। विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता दावा करते हैं कि उनके पांच वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड आदि में कई बड़े कार्य हुए है। जिस इलाके में कभी पूल का निर्माण नही हुआ था उस इलाके में पूल का निर्माण हुआ है। विधायक कहते है कि हरिहरगंज को उपेक्षित रखा गया था लेकिन उन्होंने हरिजरगंज में बड़ा बदलाव किया है। उनके कार्यकाल में डिग्री कॉलेज आईटीआई बना है। उन्होंने कहा कि जपला सीमेंट फैक्ट्री को लेकर उन्होंने बड़ा आंदोलन किया था, अब उनका ध्यान फैक्ट्री के जमीन इस्तेमाल पर है। वे हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए प्रयास कर रहे है।


राजद नेता सह पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि पांच वर्षों में विधायक को जितनी समझ थी उतना ही काम हुआ। क्षेत्र में किसी भी क्षेत्र में कोई काम नही हुआ जनता, काफी आक्रोशित हैं।


Conclusion:हुसैनाबाद की जनता विधायक को लेकर मिली जुली बातें बोलती है। विधायक को जनता औसतन 1 से 2 नंबर दे रही है।



हुसैनाबाद से दिग्गज कांग्रेसी नेता भीष्मनारायण सिंह विधायक रह चुके हैं। जो बाद में कई राज्यों के राज्यपाल भी रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में उतर कोयल जलाशय और बटाने डैम जैसी बड़ी सिंचाई परियोजना है। जिनका काम आज तक पूरा नही हुआ।

हुसैनाबाद के अब तक के विधायक

1952 - देवचंद राम पासी
1952 -राजकिशोर सिन्हा
1957---
1962- रामदेनी राम
1967 - भीष्म नारायण सिंह
1969 - भीष्म नारायण सिंह
1972 - अवधेश कुमार सिंह
1977 - हरिहर सिंह
1980 - हरिहर सिंह
1985 - हरिहर सिंह
1990 - दशरथ सिंह
1995 - अवधेश कुमार सिंह
2000 - संजय कुमार सिंह
2005 - कमलेश कुमार सिंह
2009 - संजय कुमार सिंह
2015- कुशवाहा शिवपूजन मेहता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.