ETV Bharat / state

पलामू: चार सालों में पुल का नहीं बना अप्रोच रोड, ग्रामीणों ने एजकुट होकर लिया ये फैसला - मरम्मत संघर्ष समिति पलामू

पलामू में चार साल से करोड़ों की लागत से बना पुल (Bridge) हांथी का दांत साबित हो रहा है. अप्रोच रोड (Approach Road) आज तक नहीं बना है. अब 12 से ज्यादा गांवों के ग्रामीण एकजुट हुए हैं और खुद अप्रोच रोड बनाने की पहल कर रहे हैं.

bridge construction is pending in palamu
पलामू: चार सालों में पुल का नहीं बना अप्रोच रोड, ग्रामीणों ने एजकुट होकर लिया ये फैसला
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 5:06 PM IST

पलामू: पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा और चैनपुर को जोड़ने वाली कोयल नदी पर बना पुल बदहाली के आंसू रो रहा है. ये पुल 2016 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन आज तक इसका अप्रोच रोड नहीं बना. मजबूर होकर ग्रमीणों ने मरम्मत संघर्ष समिति का गठन किया है और अप्रोच रोड का खद से बनाने का फैसला लिया.

इसे भी पढ़ें- ये तस्वीर बदलनी चाहिए...धनबाद में मैनेजमेंट न होने से लगा प्लास्टिक कचरे का अंबार, लोगों का जीना मुहाल


ग्रामीण आपस में करेंगे चंदा

पुल के एप्रोच रोड को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 12 से अधिक गांव के ग्रामीण एकजुट हुए हैं. नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा बजराहा (Singra Bajraha), चैनपुर प्रखंड के चेडाबार, पूर्वडीहा, केकतूआ, खिरीबार समेत एक दर्जन से गांव एकजुट हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच रोड नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूर होकर लोगों ने समिति का गठन किया है और आपस में चंदा कर अप्रोच रोड का निर्माण करेंगे. ग्रमीणों ने बताया कि रेलवे की थर्ड लाइन के कारण भी कच्ची सड़क जर्जर हो गई है. इसी वजह से लोगों ने ये फैसला लिया है. सरकार कब बनाएगी या क्या करेगी, इसका पता नहीं है. लेकिन वो फिलहाल परेशान और कष्ट में हैं. कष्ट को दूर करने के लिए ग्रामीण एकजुट हुए हैं.

देखें पूरी खबर

बाइपास का हिस्सा है कोयल नदी पर बना पुल

मेदिनीनगर बाइपास (Medininagar Bypass) का पुल है. ये पुल रांची से आने या जाने वाले व्यक्तियों को शहर के बाहरी हिस्से से निकालकर गढ़वा के मुख्य सड़क से जोड़ती है. इस पुल का अप्रोच रोड बन जाने से दर्जनों गांव की दूरी मेदिनीनगर से घटकर पांच से सात किलोमीटर हो जाएगी. चैनपुर के पूर्वडीहा और चेडाबार (Poorvadiha and Chedabar) जैसे गांवों को मेदिनीनगर जाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

bridge construction is pending in palamu
खद चंदा इक्ट्ठा करके अप्रोच रोड बनाने की ग्रामीणों ने की पहल

पलामू: पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा और चैनपुर को जोड़ने वाली कोयल नदी पर बना पुल बदहाली के आंसू रो रहा है. ये पुल 2016 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन आज तक इसका अप्रोच रोड नहीं बना. मजबूर होकर ग्रमीणों ने मरम्मत संघर्ष समिति का गठन किया है और अप्रोच रोड का खद से बनाने का फैसला लिया.

इसे भी पढ़ें- ये तस्वीर बदलनी चाहिए...धनबाद में मैनेजमेंट न होने से लगा प्लास्टिक कचरे का अंबार, लोगों का जीना मुहाल


ग्रामीण आपस में करेंगे चंदा

पुल के एप्रोच रोड को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 12 से अधिक गांव के ग्रामीण एकजुट हुए हैं. नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा बजराहा (Singra Bajraha), चैनपुर प्रखंड के चेडाबार, पूर्वडीहा, केकतूआ, खिरीबार समेत एक दर्जन से गांव एकजुट हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच रोड नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूर होकर लोगों ने समिति का गठन किया है और आपस में चंदा कर अप्रोच रोड का निर्माण करेंगे. ग्रमीणों ने बताया कि रेलवे की थर्ड लाइन के कारण भी कच्ची सड़क जर्जर हो गई है. इसी वजह से लोगों ने ये फैसला लिया है. सरकार कब बनाएगी या क्या करेगी, इसका पता नहीं है. लेकिन वो फिलहाल परेशान और कष्ट में हैं. कष्ट को दूर करने के लिए ग्रामीण एकजुट हुए हैं.

देखें पूरी खबर

बाइपास का हिस्सा है कोयल नदी पर बना पुल

मेदिनीनगर बाइपास (Medininagar Bypass) का पुल है. ये पुल रांची से आने या जाने वाले व्यक्तियों को शहर के बाहरी हिस्से से निकालकर गढ़वा के मुख्य सड़क से जोड़ती है. इस पुल का अप्रोच रोड बन जाने से दर्जनों गांव की दूरी मेदिनीनगर से घटकर पांच से सात किलोमीटर हो जाएगी. चैनपुर के पूर्वडीहा और चेडाबार (Poorvadiha and Chedabar) जैसे गांवों को मेदिनीनगर जाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

bridge construction is pending in palamu
खद चंदा इक्ट्ठा करके अप्रोच रोड बनाने की ग्रामीणों ने की पहल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.