पलामू: जिला में एक युवक की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. 18 वर्षीय युवक दीपक कुमार का शव निजी सिंचाई पम्प हाउस में फंदे से लटका मिला है. घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कबरा कला गांव की है. घटना के बाद से माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पलामू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.
इसे भी पढ़ें: पिता की डांट से नाराज युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार दीपक कुमार मंगलवार की सुबह खेत में मोटर पंप से पटवन कार्य के लिये निकला था. घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका से पंप हाउस जा कर देखने की सोची. तब उन्हेंने निजी सिंचाई पंप हाउस के कमरे में फंदे से लटका दीपक का शव पाया. परिजन ने उसे फंदे से नीचे उतारा. बताया जाता है कि फंदे से उतारते वक्त तक युवक की सांस चल रही थी. लेकिन घर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दीपक मानसिक रुप से बीमार था.
थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.