पलामू: जिले के सतबरवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में खून के धब्बे पाए गए है. खून के धब्बे कार्यालय के कई हिस्सों में लगा देखा गया है. यह धब्बा इंसान का है या जानवर का इसका पता नहीं चल पाया है.
इस मामले की जानकारी सतबरवा बीडीओ संजय कुमार बाखला ने थाने को दी है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. बता दें कि रविवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बंद था. सोमवार को जब कार्यालय खोला गया तो कर्मियों ने देखा कि एक खिड़की को तोड़े जाने और ग्रिल तोड़ने का प्रयास किया गया हो, लेकिन कर्मियों ने इसे सामान्य माना.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में कोरोना विस्फोट, फिर 5 मरीज की हुई पुष्टि, कुल 278 पेशेंट
पुलिस को दिया गया लिखित आवेदन
दोपहर बाद जब कर्मियों ने कार्यालय के भीतरी भाग में देखा कि कई जगह खून का धब्बा है तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद बीडीओ ने देर शाम मामले में पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. सतबरवा प्रखंड कार्यालय मुख्य बाजार और आबादी से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर है. यह इलाका नक्सल प्रभावित भी है.