पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों ने बीजेपी और उसके सीएम रघुवर दास को तगड़ा झटका दिया है. लेकिन पलामू में बीजेपी अपनी सीट बचाने में सफल रही है. डालटनगंज सीट से आलोक चौरसिया और छतरपुर से पुष्पा देवी ने आरजेडी के विजय कुमार को भारी मतो से हराया है.
विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जबरदस्त जीत के बाद हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है. बीजेपी चुनाव हार चुकी है और मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी के ही बागी और अपनी ही कैबिनेट के मंत्री रहे सरयू राय से हार चुके हैं. वहीं, पलामू में बीजेपी अपना गढ़ बचाने में सफल रही है. सभी 5 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. डालटनगंज सीट से बीजेपी के आलोक चौरसिया ने कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को 21794 वोटों से हराकर लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में JMM-कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत, हेमंत ने पिता से लिया आशीर्वाद
वहीं, छतरपुर से बीजेपी की पुष्पा देवी ने 26,918 वोटों से आरजेडी के विजय कुमार को हरा कर जीत दर्ज की है. बीजेपी से बागी होकर आजसू में गए राधाकृष्ण किशोर 15963 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.