पलामू: झारखंड सरकार के ओर से छठ को लेकर जारी गाइडलाइन का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. एक तरफ सोशल मीडिया में यह ट्रेंड कर रहा है कि 'छठ घाट पर ही मनाएंगे' दूसरी तरफ अब जनप्रतिनिधि भी सरकार के विरोध में खड़े हो गए हैं. पलामू के डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया ने कहा है कि छठ को लेकर झारखंड सरकार ने कांग्रेस के इशारे पर गाइडलाइन जारी किया है, कांग्रेस के कुछ मंत्री खास धर्म को निशाना बनाते हुए फैसला ले रहे हैं, जिसका बीजेपी विरोध करती है.
विधायक आलोक चैरसिया ने कहा कि बेरमो और दुमका उपचुनाव में कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुआ, दोनों जगहों पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हुआ, अब छठ में गाइडलाइन जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का विरोध करती है, आगे गाइडलाइन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा, लोग घाट पर ही छठ मनाएंगे.