पलामू: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह पलामू दौरे पर हैं. वो जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार की समीक्षा करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरयू राय और राधाकृष्ण किशोर का टिकट सरकार में रह कर सरकार के खिलाफ बोलने के लिए काटा गया है.
ये भी पढ़ें- मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने रवाना किया चुनाव जागरूकता रथ, सैंड आर्टिस्ट ने जीता दिल
उन्होंने बताया कि सरयू राय को पहले भी चेताया गया था कि पार्टी और सरकार विरोधी बात न करें. राधाकृष्ण किशोर का भी टिकट इसी वजह से काट दिया गया है. अरुण सिंह ने कहा कि सरयू राय झारखंड के सुब्रहमण्यम स्वामी हैं. उन्होंने कहा कि सरयू राय ने बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर सरकार के खिलाफ बोला है. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सरकार में रह कर सरकार के खिलाफ बोलना सही नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी, बागियों के खिलाफ अगले दो तीन दिनों में कार्रवाई करेगी.
आजसू की महत्वाकांक्षा बढ़ गई थी- अरुण सिंह
अरुण सिंह ने कहा कि आजसू की महत्वाकांक्षा बढ़ गई थी. इस कारण गठबंधन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और अपने हितों से किसी के साथ समझौता नहीं कर सकती. बीजेपी के कारण कई पार्टियां आगे बढ़ती हैं.
राममंदिर कभी राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा
अरुण सिंह ने राम मंदिर मामले में बोलते हुए कहा कि यह कभी राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा है, यह आस्था का मुद्दा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास के मुद्दे पर पार्टी चुनाव लड़ेंगी वहीं, धारा 370 को मुद्दा बनाएगी.