पलामू: केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए एक वर्ष से भी कम समय बचा है. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत लगा दी है. केंद्र सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों को गिनवाने के दौरान भाजपा अपने चुनावी रणनीति को भी तय कर रही है. झारखंड में 14 लोकसभा की सीट हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इन 14 लोकसभा सीट को चार कलस्टर में बांट दिया है. भाजपा ने पलामू, खूंटी, रांची और जमशेदपुर को कलस्टर बनाया है.
ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा पर गृह मंत्री संभाल रहे कमान, PM मोदी की है कड़ी नजर- रामशंकर शिंदे
पलामू और खूंटी कलस्टर की जिम्मेवारी महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री राम शंकर शिंदे जाबकि यूपी के बड़े भाजपा नेता सह पूर्व गृह राज्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को रांची और जमशेदपुर कलस्टर की जिम्मेवारी सौंपी है. रामशंकर शिंदे और सिद्धार्थनाथ सिंह लगातार झारखंड के इलाके में कैम्प कर रहे हैं. रामशंकर शिंदे खूंटी के बाद पलामू के इलाके में कैम्प कर रहे हैं, इस दौरान वे लगातार जनसंपर्क अभियान के साथ साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान पलामू के इलाके में भाजपा की स्थिति का भी आकलन किया जा रहा है. पलामू लोकसभा कलक्टर से चतरा, लोहरदगा सीट की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री रामशंकर शिंदे ने बताया कि झारखंड में चार कलस्टर का गठन किया गया है, पार्टी केंद्र सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है. पार्टी सभी क्लस्टर में खुद को मजबूत करने में लगी हुई है.
पलामू कलस्टर भाजपा का है मजबूत गढ़: पलामू कलस्टर लोकसभा के मामले में भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ है. पलामू, चतरा, लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. जबकि पलामू में पांच विधानसभा क्षेत्र है जिसमें से चार पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. पलामू संसदीय क्षेत्र की बात करें तो छह विधानसभा सीट में चार पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. डालटनगंज, बिश्रामपुर, भवनाथपुर, छतरपुर विधानसभा सीट भाजपा के कब्जे में है, जबकि हुसैनाबाद एनसीपी और गढवा पर जेएमएम का कब्जा है. पलामू लोकसभा सीट की सीमाएं यूपी-बिहार और छत्तीसगढ़ से सटी हुई है. यूपी और बिहार के जिस इलाके से पलामू संसदीय क्षेत्र की सीमा सटी हुई है वहां भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.