पलामूः झारखंड में लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही है. राजनीतिक गलियारे में बयानबाजियों का दौर जारी है. इस बार बीजेपी ने जेएमएम पर आरोप लगाया है कि जेएमएम राष्ट्रवाद नहीं समझ सकता. जेएमएम पूरी तरह परिवार वाद का पोषक है. बीजेपी ने पलामू संसदीय क्षेत्र से अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया हैं.
बीजेपी राज्य प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने कहा कि जेएमएम के हेमंत सोरेन ने बीजेपी को राष्ट्रवाद की परिभाषा बताने को कहा था. शिवपूजन पाठक ने कहा कि हेमंत सोरेन जैसा परिवारवाद वाला व्यक्ति इसे नहीं समझ सकता. जेएमएम कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मांग करने वालों और धारा 370 को जारी रखने वालों के साथ में है. ऐसे में राष्ट्रवाद को समझना मुश्किल है.
बता दें कि जारी रिपोर्ट कार्ड में बीजेपी ने 5 सालों की उपलब्धियां गिनवाई गई हैं. जिसमे बताया है कि पिछले पांच सालों में पलामू में 500 अस्पताल, 934 करोड़ की लागत से 606 किलोमीटर की रोड और 81 हजार परिवारों को आवास उपलब्ध करवाया गया है.