पलामू: झारखंड बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाषा के नाम पर राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. हिंदी की जगह उर्दू को प्राथमिकता दी गई है. राज्य में एक भाषा नीति की घोषणा हो. दीपक प्रकाश ने कहा कि भाषा के नाम पर सिर्फ एक दूसरे से लड़ाने का काम हो रहा है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में भाषा की राजनीति कर राज्य सरकार खास इलाकों में अपना वोट बैंक बना रही है. हिंदी की जगह उर्दू को तरजीह देकर राज्य सरकार ने यह साबित कर दिया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई के बारे में बात कही गई है लेकिन झारखंड सरकार इसे लागू नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़े: Video: कांग्रेस चिंतन शिविर में विधायक दीपिका पांडेय मुखर, कहा- सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हैं मुख्यमंत्री
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने साफ तौर पर कहा भाजपा राज्य में एक भाषा नीति की घोषणा करने की मांग करती है. दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पारसनाथ में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चिंतित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस मंत्रियों के पास जो विभाग है उसमें सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहे हैं. पूरे मामले में कांग्रेस को अपने चिंतन शिविर में चिंतित होने की जरूरत है. कांग्रेस कार्यकर्ता सिर्फ भाजपा को लेकर चिंतित हैं.