ETV Bharat / state

झारखंड में भाषा के नाम पर राज्य सरकार कर रही तुष्टीकरण की राजनीति, हिंदी की जगह उर्दू को दे रही तरजीह: BJP - पलामू में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

झारखंड में भाषा विवाद को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा भाषा के नाम पर राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. झारखंड में भाषा की राजनीति कर राज्य सरकार खास इलाकों में अपना वोट बैंक बना रही है. हिंदी की जगह उर्दू को तरजीह देकर राज्य सरकार ने यह साबित कर दिया है.

Jharkhand News
Jharkhand News
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 2:18 PM IST

पलामू: झारखंड बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाषा के नाम पर राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. हिंदी की जगह उर्दू को प्राथमिकता दी गई है. राज्य में एक भाषा नीति की घोषणा हो. दीपक प्रकाश ने कहा कि भाषा के नाम पर सिर्फ एक दूसरे से लड़ाने का काम हो रहा है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में भाषा की राजनीति कर राज्य सरकार खास इलाकों में अपना वोट बैंक बना रही है. हिंदी की जगह उर्दू को तरजीह देकर राज्य सरकार ने यह साबित कर दिया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई के बारे में बात कही गई है लेकिन झारखंड सरकार इसे लागू नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़े: Video: कांग्रेस चिंतन शिविर में विधायक दीपिका पांडेय मुखर, कहा- सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हैं मुख्यमंत्री


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने साफ तौर पर कहा भाजपा राज्य में एक भाषा नीति की घोषणा करने की मांग करती है. दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पारसनाथ में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चिंतित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस मंत्रियों के पास जो विभाग है उसमें सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहे हैं. पूरे मामले में कांग्रेस को अपने चिंतन शिविर में चिंतित होने की जरूरत है. कांग्रेस कार्यकर्ता सिर्फ भाजपा को लेकर चिंतित हैं.

पलामू में बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस
बीडीओ से लेकर थानेदार के पद के लिए लग रही बोली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में अपराध और नक्सल घटनाएं चरम पर है. राज्य सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चला रही है. बीडीओ से लेकर एक थानेदार तक के पोस्टिंग के लिए बोली लग रही है. अधिक बोली लगाने वालों को पद दिया जा रहा है. बोली लगाकर पद पाने वाले अधिकारी जनता से पैसे को लूट रहे हैं और उगाही कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हजारीबाग रूपेश हत्याकांड पर बोलते हुए कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं के राज्य सरकार तुष्टिकरण कर रही है. जेएमएम अपने आदर्श शिबू सोरेन के बातों को भी नहीं मान रहा है. शिबू सोरेन ने शराबबंदी की बात कही थी लेकिन राज्य सरकार ने शराब नीति ऐसी बनाई है कि राजस्व के साथ-साथ आम लोगों को भी नुकसान होगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव नहीं करवाना चाहती है ताकि भ्रष्टाचार चरम पर रहे और सरकार लूटपाट कर सके. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना चाहती है. भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप मनगढ़ंत है, राज्य सरकार पर विकास के नाम पर कोई मुद्दा नहीं है इसलिए जनता को भटकाना चाहती है.

पलामू: झारखंड बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाषा के नाम पर राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. हिंदी की जगह उर्दू को प्राथमिकता दी गई है. राज्य में एक भाषा नीति की घोषणा हो. दीपक प्रकाश ने कहा कि भाषा के नाम पर सिर्फ एक दूसरे से लड़ाने का काम हो रहा है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में भाषा की राजनीति कर राज्य सरकार खास इलाकों में अपना वोट बैंक बना रही है. हिंदी की जगह उर्दू को तरजीह देकर राज्य सरकार ने यह साबित कर दिया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई के बारे में बात कही गई है लेकिन झारखंड सरकार इसे लागू नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़े: Video: कांग्रेस चिंतन शिविर में विधायक दीपिका पांडेय मुखर, कहा- सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हैं मुख्यमंत्री


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने साफ तौर पर कहा भाजपा राज्य में एक भाषा नीति की घोषणा करने की मांग करती है. दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पारसनाथ में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चिंतित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस मंत्रियों के पास जो विभाग है उसमें सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहे हैं. पूरे मामले में कांग्रेस को अपने चिंतन शिविर में चिंतित होने की जरूरत है. कांग्रेस कार्यकर्ता सिर्फ भाजपा को लेकर चिंतित हैं.

पलामू में बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस
बीडीओ से लेकर थानेदार के पद के लिए लग रही बोली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में अपराध और नक्सल घटनाएं चरम पर है. राज्य सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चला रही है. बीडीओ से लेकर एक थानेदार तक के पोस्टिंग के लिए बोली लग रही है. अधिक बोली लगाने वालों को पद दिया जा रहा है. बोली लगाकर पद पाने वाले अधिकारी जनता से पैसे को लूट रहे हैं और उगाही कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हजारीबाग रूपेश हत्याकांड पर बोलते हुए कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं के राज्य सरकार तुष्टिकरण कर रही है. जेएमएम अपने आदर्श शिबू सोरेन के बातों को भी नहीं मान रहा है. शिबू सोरेन ने शराबबंदी की बात कही थी लेकिन राज्य सरकार ने शराब नीति ऐसी बनाई है कि राजस्व के साथ-साथ आम लोगों को भी नुकसान होगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव नहीं करवाना चाहती है ताकि भ्रष्टाचार चरम पर रहे और सरकार लूटपाट कर सके. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना चाहती है. भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप मनगढ़ंत है, राज्य सरकार पर विकास के नाम पर कोई मुद्दा नहीं है इसलिए जनता को भटकाना चाहती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.