पलामू: जिले के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत भीम चूल्हा हाथी मूर्ति के पास नाला के गहरे पानी में मोटरसाइकिल सवार दो युवक अनियंत्रित होकर गिर गए. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अर्जुन राम और एएसआई राकेश पांडेय घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
ये भी देखें- गहना घर गोली कांड का व्यवसायी संघ ने किया विरोध, 3 घंटे तक सभी ज्वेलरी शॉप रहेंगे बंद
मृतक हुसैनाबाद थाना अंतर्गत तुलसिखाड़ निवासी लक्ष्मण रजवार का पुत्र संजय रजवार है, जबकि सुरक्षित बाहर निकला युवक उंटारी रोड रहमबीघा गांव निवासी कइल रजवार का पुत्र अजित रजवार है. मोहम्मदगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए हुसैनाबाद अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद ने बताया कि ट्रैफिक रूल के उलंघन की वजह से घटना घटी है. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर घटना हुई वहां टर्निंग है. तेज गति में बाइक के होने की वजह से घटना घटी है.