पलामूः आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों में प्रथम पंक्ति में बिहार के लोग थे, उस दौरान झारखंड और बिहार एक था. ये बातें झारखंड भाजपा के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पलामू में कही हैं. पलामू के पांकी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आपातकाल विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी के अलावा स्थानीय विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता समेत भाजपा के कई आला नेता मौजूद रहे.
भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल को लागू करने वाले आज कहां हैं, आपातकाल के दौरान पहली पंक्ति में जेल जाने वालों में बिहार झारखंड के लोग थे, उस वक्त झारखंड बिहार एक था, ये वीर सपूतों की धरती रही है. लोकतंत्र में जनता मालिक है, जिस दिन राजनीतिक लोग या दल यह समझ में लिए की जनता से ऊपर है उस दिन जनता उसे छोड़ने वाले नहीं है, आपातकाल इसका बड़ा उदाहरण है.
बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि आपातकाल लगाने वाले कौन थे आज उनका नेतृत्व क्या है, उस दौर में 80 से 82 सीट कार्यकर्ता के बदौलत आई थी, कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत स्तंभ है. उस वक्त बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ और कहा गया कि जनता का पैसा गरीबों के विकास के लिए होगा, उस दौरान हुई जांच कांग्रेस तक गई थी. जिस अमेरिका के नरेंद्र मोदी को वीजा नहीं दिया था, वही अमेरिका उनका स्वागत जोरदार तरीके से कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह बदलते भारत को तस्वीर है, विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है. इस गोष्ठी को भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, लवली गुप्ता अविनाश वर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया है.