पलामू: जिला में एचआईवी मरीजों की मिलने की संख्या में कमी हुई है. 2015 के बाद लगातार मरीजों की संख्या में कमी हुई है. पलामू में फिलहाल एचआईवी के 945 एक्टिव मामले है. पलामू जिला स्वाथ्य विभाग और आईसीटीसी के जागरूकता अभियान लगातार चला रहा है.
विश्व एड्स दिवस
मंगलवार को विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है. एड्स दिवस पर पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता के लिए अभियान की शुरुआत की. यह अभियान अगले 10 दिनों तक चलेगा. हाईरिस्क जोन में कैंप लगाए जाएंगे. वहीं जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा: 17 थानों के प्रभारियों का किया गया फेरबदल, कई इंस्पेक्टर की हुई प्रोन्नति
पोस्टर चिपकाकर किया शुरुआत
जागरूकता के लिए सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी, डॉ. एमपी सिंह, आईसीटीसी के चंदन कुमार, तनुजा सिन्हा, ज्वाला कुमार ने ऑटो पर पोस्टर चिपका कर अभियान की शुरुआत की. कोविड के कारण अन्य तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए. पलामू में 2005 में पहली बार एचआईवी के मरीजों की पहचान हुई थी और उस दौरान 2 मरीज मिले थे. उसके बाद से 2015 तक हर वर्ष मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. 2015 में रिकॉर्ड 137 मरीज मिले थे. 2020 में सिर्फ 34 मरीज मिले है. वहीं अब तक 60742 लोगों ने एचआईवी जांच करवाई है. पलामू आइसीटीसी के पहल पर अब तक 34 एचआईवी पीड़ित गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी कार्रवाई गई है, जिसमे से सिर्फ एक ही नवजात पॉजिटिव मिला है.