पलामू: बिहार के औरंगाबाद लोकसभा सीट से सांसद सुशील कुमार सिंह और कई अन्य नेताओं ने बिहार झारखंड सीमा स्थित उत्तर कोयल मुख्य नहर पर काम का अवलोकन किया. उत्तर कोयल मुख्य नहर के 103 आरडी से मोहम्मदगंज भीम बराज स्थल जीरो आरडी तक सिंचाई नहर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान बाराज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार को फटकार भी लगाई.
निरीक्षण के दौरान सांसद सुशील सिंह ने नहर के कार्य पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के केंद्रीय जल आयोग की यह महत्वपूर्ण परियोजना है, जिससे झारखंड राज्य के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों गांव के अलावा, बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के लाखों किसानों को लाभ मिलना है. उन्होंने कहा कि CWC के द्वारा वेबकोस कंपनी को 2019 में काम सौंपा गया था, किंतु अबतक 15 प्रतिशत ही कार्य हुआ है, जिसमें लाइनिंग का कार्य मात्र किया गया है, जो काफी घटिया है. लाइनिंग के कार्य के प्रारंभिक दौर में ही नहर के कई भागों में दरारें खुल गईं हैं, जो जांच का विषय है.
सांसद सिंह ने कहा कि कंपनी द्वारा विभाग में काम में देरी का जो मामला बताया गया है, वह केवल बहानेबाजी है. उन्होंने कहा कि 26 मई को दिल्ली में इस परियोजना से संबंधित बैठक होनी है, जिसके लिए उन्होंने बैठक के पूर्व ग्राउंड स्तर पर निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया. उन्होंने कहा कि 14 जून को उनके प्रतिनिधि फिर नहर का जायजा लेंगे और उन्हें सूचित करेंगे. निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ हुसैनाबाद के भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, मध्य जिला परिषद सदस्य आलोक कुमार सिंह, हैदरनगर पूर्वी पंचायत के मुखिया सह जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह आदि थे.