गढ़वाः बालू माफियाओं ने सोमवार को बिशनपुरा के श्री बंशीधर नगर रोड पर एसडीएम और सीओ को हाईवा से कुचलने की कोशिश की है (Attempt to crush SDM and CO in garhwa). हालांकि पुलिस ने हाईवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र की है. दरअसल, गढ़वा के विशुनपुरा की सीओ निधि रजवार को सूचना मिली थी कि बालू की तस्करी हो रही है. जिसपर उन्होंने वाहनों की चेकिंग शुरू की. बिशनपुरा श्री बंशीधर नगर रोड पर एक अवैध बालू लोड हाईवा लगा था. हाईवा चालक ने प्रशासन की टीम को देखते हुए उन्हें गाड़ी समेत कुचलने का प्रयास किया. इस घटना में सीओ निधि रजवार एवं अन्य अधिकारी बाल-बाल बच गए.
पुलिस ने पीछा कर हाईवा को किया जब्तः सीओ ने तत्काल इसकी जानकारी श्री बंशीधर नगर एसडीएम आलोक कुमार को दी. एसडीएम आलोक कुमार ने भी रोड पर हाईवा को रोकने का प्रयास किया, लेकिन हाईवा चालक ने उन्हें भी रौंदने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने पीछा करते हुए हाईवा को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
सीओ के आवेदन पर श्री बंशीधर नगर थाना में एफआइआर दर्जः मामले में बिशनपुरा सीओ निधि रजवार के आवेदन पर श्री बंशीधर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर गढ़वा के मझिआंव का निवासी है. मालिक भी उसी इलाके का है. मामले में आईपीसी की धारा 354, 186, 414, 353, 279, 337, 338 समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
कुछ माह पहले भी एक अधिकारी को वाहन से कुचलने की हुई थी कोशिशः कुछ माह पहले भी गढ़वा के इलाके में एक अधिकारी को बालू माफियाओं (balu mafiya) ने रौंदने का प्रयास किया था. गढ़वा के इलाके से बालू की तस्करी कर यूपी के इलाके में भेजी जाती है.