पलामू: चैनपुर के कोसियारा में मतदान केंद्र पर हथियार लहराने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के हथियार का लाइंसेंस जब्त कर लिया गया है. केएन त्रिपाठी पर हथियार के बल पर चुनाव में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है. कोसियारा बूथ पर केएन त्रिपाठी वोटिंग का जायजा लेने गए थे. इसी क्रम में लोगों ने उनकी हूटिंग की और पत्थरबाजी करने लगे. इसी क्रम में केएन त्रिपाठी ने हथियार लहराया और चले गए. उसके बाद केएन त्रिपाठी पूर्वडीहा बूथ पर पंहुचे. वहां केएन त्रिपाठी के समर्थकों ने वहां आलोक चैरसिया के एजेंटों और मीडियाकर्मियों को पीटा.
ये भी देखें- पहले चरण का मतदान खत्म, कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ पर लहराई पिस्टल, गुमला में नक्सली हमला
बाद में केएन त्रिपाठी डीसी कार्यालय पहुंचे और हमला का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. करीब एक घंटे तक डीसी कार्यालय में रहने के बाद केएन त्रिपाठी बाहर निकले. केएन त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से चैनपुर के इलाके में बूथ लूटा गया है और लूटा जा रहा है.