ETV Bharat / state

पलामूः डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में छोटा डब्लू सिंह के घर की कुर्की, भाई गिरफ्तार - पलामू न्यूज

डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में पलामू की मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने अभिषेक सिंह उर्फ छोटा डब्लू सिंह के घर की कुर्की की है. जबकि मौके से पुलिस ने उसके भाई श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया है. डॉन कुणाल सिंह की जून 2020 में हत्या हुई थी.

Attachment of Chhota dablu Singh house in Don Kunal Singh murder case in palamu
Attachment of Chhota dablu Singh house in Don Kunal Singh murder case in palamu
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 3:23 PM IST

पलामूः डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने अभिषेक सिंह उर्फ छोटा डब्लू सिंह के घर की कुर्की की है. जबकि मौके से पुलिस ने उसके भाई श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया है. डॉन कुणाल सिंह की जून 2020 में हत्या हुई थी. टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में कुर्की हुई है. जबकि श्रवण सिंह दो अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हुआ है.

ये भी पढ़ें: पलामू बकोरिया मुठभेड़: बीत गए सात साल, लोगों को अब तक है इंतजार, 2018 से जारी है सीबीआई जांच

कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना के पुलिस ने अभिषेक सिंह उर्फ छोटा डब्लू सिंह के घर की कुर्की की गई है. इस दौरान पुलिस ने अन्य अपराधिक मामले में छोटा डब्लू सिंह के भाई श्रवण सिंह को भी गिरफ्तार किया है. टाउन थाना के पुलिस में छोटा डब्लू सिंह के घर से 15 वस्तुओं को जब्त किया है और थाना ले आई है. अभिषेक सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह पर पलामू के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि वह कई वर्षो से फरार है.


मेदिनीनगर टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि मेदिनीनगर बस स्टैंड से रंगदारी वसूलने और मॉडल स्कूल के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से रंगदारी वसूलने के आरोप में पुलिस ने श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस छोटा डब्लू सिंह के घर की कुर्की करने गई थी इस दौरान घर के छत से श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

3 जून 2020 को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सुदना अघोर आश्रम के पास डॉन कुणाल सिंह की हत्या हुई थी. यह हत्याकांड आपसी गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई में हुआ था. डॉन कुणाल सिंह की हत्या का आरोप कुख्यात गैंगस्टर गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह पर लगा था. पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुख्यात गैंगस्टर डब्ल्यू सिंह और छोटा डब्लू सिंह फरार रहे हैं. डॉन कुणाल हत्याकांड में पलामू पुलिस ने 250 पेज में अनुसंधान रिपोर्ट तैयार किया है. डॉन कुणाल हत्याकांड के मामले में अभी तक आधा दर्जन से अधिक आरोपी जेल में बंद है जबकि आधा दर्जन के करीब जमानत पर बाहर हैं.

पलामूः डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने अभिषेक सिंह उर्फ छोटा डब्लू सिंह के घर की कुर्की की है. जबकि मौके से पुलिस ने उसके भाई श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया है. डॉन कुणाल सिंह की जून 2020 में हत्या हुई थी. टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में कुर्की हुई है. जबकि श्रवण सिंह दो अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हुआ है.

ये भी पढ़ें: पलामू बकोरिया मुठभेड़: बीत गए सात साल, लोगों को अब तक है इंतजार, 2018 से जारी है सीबीआई जांच

कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना के पुलिस ने अभिषेक सिंह उर्फ छोटा डब्लू सिंह के घर की कुर्की की गई है. इस दौरान पुलिस ने अन्य अपराधिक मामले में छोटा डब्लू सिंह के भाई श्रवण सिंह को भी गिरफ्तार किया है. टाउन थाना के पुलिस में छोटा डब्लू सिंह के घर से 15 वस्तुओं को जब्त किया है और थाना ले आई है. अभिषेक सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह पर पलामू के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि वह कई वर्षो से फरार है.


मेदिनीनगर टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि मेदिनीनगर बस स्टैंड से रंगदारी वसूलने और मॉडल स्कूल के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से रंगदारी वसूलने के आरोप में पुलिस ने श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस छोटा डब्लू सिंह के घर की कुर्की करने गई थी इस दौरान घर के छत से श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

3 जून 2020 को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सुदना अघोर आश्रम के पास डॉन कुणाल सिंह की हत्या हुई थी. यह हत्याकांड आपसी गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई में हुआ था. डॉन कुणाल सिंह की हत्या का आरोप कुख्यात गैंगस्टर गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह पर लगा था. पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुख्यात गैंगस्टर डब्ल्यू सिंह और छोटा डब्लू सिंह फरार रहे हैं. डॉन कुणाल हत्याकांड में पलामू पुलिस ने 250 पेज में अनुसंधान रिपोर्ट तैयार किया है. डॉन कुणाल हत्याकांड के मामले में अभी तक आधा दर्जन से अधिक आरोपी जेल में बंद है जबकि आधा दर्जन के करीब जमानत पर बाहर हैं.

Last Updated : Jun 12, 2022, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.